सरायकेला: गम्हरिया प्रखंड के छोटा गम्हरिया पंचायत में टाटा स्टील सीएसआर फंड से सामुदायिक भवन बनायेगा. एक करोड़ की लागत से बनने वाला यह सामुदायिक भवन आधुनिक होगा. मंत्री चंपई सोरेन ने सोमवार को इस योजना की आधारशिला रखी और कहा कि सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी.
यह भी पढ़ेंःटाटा स्टील बोर्ड ने छह सहायक कंपनियों के विलय को मंजूरी दी
एक करोड़ की लागत से बनने वाले इस आधुनिक सामुदायिक भवन में हॉल, किचन, स्कूल और खेलकूद का मैदान भी होगा. इस सामुदायिक भवन का उपयोग गम्हरिया प्रखंड के लोग कर सकेंगे. गम्हरिया प्रखंड में 4 पंचायत के 16 गांव के लोगों को इस सामुदायिक भवन का लाभ मिलेगा. शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल मंत्री चंपई सोरेन ने टाटा स्टील के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जमशेदपुर ही नहीं पूरे देश के विकास में टाटा घराना की अहम भूमिका है. टाटा घराना की ओर से स्वास्थ्य, शिक्षा, साक्षरता आदि जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं, जिसका लाभ एक बड़ी आबादी को मिल रहा है. मंत्री ने कहा कि टाटा स्टील को जितने भी जनहित से जुड़े योजनाओं का प्रस्ताव दिया है, उसे पूरा किया है. टाटा स्टील ने सहियाओं के बीच इलेक्ट्रिक स्कूटर मुहैया कराया, ताकि ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक हो.
कार्यक्रम में मौजूद टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने बताया कि टाटा स्टील झारखंड सरकार के साथ मिलकर मानसी प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही है, जिसका लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लगातार मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अगले 1 वर्ष में यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से पूर्ण होगा, जो एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा. कम्युनिटी हॉल संचालन के संबंध में वाइस प्रेसिडेंट ने बताया कि भवन निर्माण के साथ ही रखरखाव को लेकर कमेटी बनाई जाएगी, ताकि बेहतर रखरखाव के साथ साथ लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके. इस अवसर पर टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक आशीष अनुपम, डीडीसी प्रवीण गागराई, एसडीओ रामकृष्ण कुमार, एडीसी सुबोध कुमार के साथ साथ पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्य उपस्थित थे.