सरायकेलाः मुख्यमंत्री रघुवर दास कोल्हान प्रमंडल में जन आशीर्वाद यात्रा पर हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री लगभग 500 किलोमीटर की यात्रा करेंगे और 40 स्थानों पर जनसभा के साथ ही रोड शो करेंगे. इसी क्रम में मुख्यमंत्री का काफिला पूर्वी सिंहभूम के बाद सीधा सरायकेला के चांडिल अनुमंडल पहुंचा.
सीएम ने जनता से किया सीधा संवाद
जन आशीर्वाद यात्रा के तहत मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार दोपहर बाद सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत नीमडीह पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय जनता से सीधा संवाद किया. इस दौरान जनता की समस्याओं को भी सुना और रोड शो भी किया. जिसके बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास का काफिला चांडिल होते सीधा चौका पहुंचा. जहां आयोजित जनसभा को मुख्यमंत्री ने संबोधित किया.
ये भी पढ़ें-जोहार जन आशीर्वाद यात्रा में पॉकेटमारों ने खूब काटी चांदी, कई नेताओं के कटे जेब