झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में मुख्यमंत्री रघुवर दास का जन चौपाल, कहा- प्रगति के पथ पर बढ़ चुका है झारखंड - मुख्यमंत्री रघुवर दास का जन चौपाल

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को कुचाई स्थित बिरसा स्टेडियम में जन चौपाल लगाया. इस दौरान सीएम ने लोगों की समस्याएं सुनी और उसका समाधान किया.

CM Raghubar Das

By

Published : Oct 31, 2019, 6:36 PM IST

सरायकेला: मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार को सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई स्थित बिरसा स्टेडियम पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री ने जन चौपाल लगाया. इस जन चौपाल में काफी संख्‍या में लोग पहुंचे थे. इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने लोगों की समस्‍याएं सुनी और उसका तत्‍काल समाधान भी कराया.

देखिए पूरी खबर

ये भी पढे़ं:इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार पटेल की जयंती पर जुटे कांग्रेस नेता, दी गई श्रद्धांजलि

मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में झारखंड प्रगति के पथ पर तेजी से बढ़ चुका है. मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा कि कुछ लोगों के कारण हमारे झारखंड के नौजवान गलत रास्ते पर चले गए. इससे उनका भला नहीं हुआ. अब समय बदल गया. उन्होंने कहा कि सही रास्‍ते पर चलकर खुशहाल जिंदगी जीने में ही समझदारी है. जन चौपाल कार्यक्रम में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास हेलीकॉप्टर से कुचाई स्कूल मैदान पहुंचे. यहां सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details