सरायकेला: खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण में सरायकेला में आयोजित कार्यक्रम के बाद सीएम हेमंत सोरेन आदिवासियों का पूजा स्थल जाहेरथान और घोड़ा बाबा मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. जमशेदपुर वापस लौटने के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गम्हरिया के टायो गेट के पास पास आदिवासियों के पूजा स्थल जाहेरथान और बड़ा गम्हरिया स्थित करीब 300 वर्ष प्राचीन घोड़ाबाबा मंदर पहुंच गए. इन धार्मिक स्थलों पर उन्होंने कुछ वक्त रुककर पूजा अर्चना की.
ये भी पढ़ें:CM on Governor: झारखंड में वो होगा जो सरकार चाहेगी, वो नहीं जो राज्यपाल चाहेंगेः हेमंत सोरेन
सीएम हेमंत सोरेन मंत्री चंपई सोरेन और अन्य मंत्रियों के साथ सबसे पहले जाहेरथान पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आदिवासी युवतियों द्वारा पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ फूलों से स्वागत किया गया. इसके उन्होंने जाहेरथान में नायके बाबा की उपस्थिति में इष्टदेव की विधि विधान से पूजा अर्चना की. इस दौरान काफी संख्या में जाहेरथान कमेटी के सदस्य, झामुमो नेता और स्थानीय आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे. इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला गम्हरिया स्थित घोड़ाबाबा मंदिर पहुंचा, जहां मंदिर कमेटी के सदस्यों और कुम्भकार समाज की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान कुम्भकार समाज की ओर से मंदिर कमेटी के पंजीकरण कराने की गुहार लगाई गई. यहां सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए घोड़ाबाबा मंदिर कमेटी का पंजीकरण कराने और इसका जीर्णोद्धार के लिए एक करोड़ रुपए की सहायता देने का आश्वासन दिया.
सीएम ने क्या कहा:कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि खतियानी जोहार यात्रा तो एक बहाना है असल में सरकारी कामकाज को नजदीक से निहारना यात्रा का मुख्य उद्देश्य है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरकार कॉरपोरेट बिल्डिंग में बैठकर केवल कागजों पर योजना बनाकर चलने वाली सरकार नहीं है. इस सरकार के अधिकारी आज जंगल में गांव में कस्बों में जा कर योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं. इस सरकार में मंत्री, सचिव, मुख्य सचिव सभी पंचायत से लेकर गांव गांव से लेकर कस्बों तक जाकर लोगों की सुन रहे हैं और योजनाओं को पूरा कर रहे हैं. बूढ़ा पहाड़ पहुंचने के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 सालों तक बूढ़ा पहाड़ पर कोई पुलिस प्रशासन नहीं पहुंच सकी थी, लेकिन इन्होंने वहां जन चौपाल लगाकर लोगों के दुख तकलीफ को जाना. लगातार विपक्षी दलों द्वारा साजिश के तहत सरकार गिराने का प्रयास किया जा रहा है जो निकट भविष्य में संभव नहीं है.