सरायकेला: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साल के पहले दिन खरसावां गोलीकांड के शहीदों को नमन करने खरसावां शहीद स्थल पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री ने 1 जनवरी 1948 को खरसावां गोलीकांड में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीदों को नमन करते हुए उनके सपनों का झारखंड बनाए जाने की बात कही.
मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, कोरोना संक्रमण दूर कर राज्य विकास के पथ पर अग्रसर होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार शहीदों के परिजनों को ढूंढ कर उन्हें उचित मुआवजा दिलाने के अपने वादे को जरूर पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार सत्ता में आते ही गुवा गोलीकांड के शहीदों के आश्रितों को ढूंढ-ढूंढ कर मुआवजा दिलाने का काम किया था, ठीक उसी तरह एक बार फिर शहीदों के परिजनों को उचित मान-सम्मान देने का काम सरकार करेगी. कोल्हान में इन दिनों चरमराई विधि व्यवस्था के सवाल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जवाब देते हुए कहा कि, सरकार सभी विषम परिस्थितियों को नियंत्रण में करने के लिए कटिबद्ध है.