सरायकेला:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पिता सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के साथ गुरुवार को सोहराय मनाने अपने ननिहाल पहुंचे (CM Hemant Soren celebrated Sohrai). उनके साथ उनकी मां रूपी सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन, भाई बसंत सोरेन की पत्नी मालती सोरेन समेत बच्चे भी थे. चांडिल प्रखंड के धातकीडीह स्थित ननिहाल पहुंचने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का समाज की परंपरा के अनुसार पैर धोकर स्वागत किया गया.
इसे भी पढ़ें:राज्यपाल के बयान पर झामुमो की तीखी प्रतिक्रिया, फोड़ा बम तो होगा उलगुलान
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरे परिवार के साथ पहुंचे नानी के घर, ननिहाल में मनाया सोहराय पर्व - सरायकेला न्यूज
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोहराय पर्व अपने ननिहाल धातकीडीह में मनाया (CM Hemant Soren celebrated Sohrai). सीएम अपने पूरे परिवार के साथ ननिहाल पहुंचे थे. वहां सीएम के मामा ने पारंपरिक ठंग से उनका स्वागत किया और सोहराय पर्व का आनंद उठाया.
मुख्यमंत्री अपने पिता शिबू सोरेन के साथ दोपहर करीब दो बजे हेलीकॉप्टर से धातकीडीह पहुंचे. वहां लोगों का अभिवादन स्वीकार करने के बाद वे ननिहाल पहुंचे. वहां गुरचरण किस्कू, चारुचांद किस्कू समेत परिवार के अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया. अपने जीजा झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, दीदी रूपी सोरेन, भगीना हेमंत सोरेन और बहुओं के साथ परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर उन्होंने सोहराय पर्व मनाया.
मुख्यमंत्री के ननिहाल आने पर पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी. धातकीडीह में कोल्हान के डीआईजी अजय लिंडा, सरायकेला-खरसावां जिला के उपायुक्त आरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, एडीसी सुबोध श्रीवास्तव, अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह समेत जिला के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.