झारखंड

jharkhand

By

Published : Oct 10, 2020, 12:02 PM IST

ETV Bharat / state

सरायकेला: कन्हाई पुखरी में चला सफाई अभियान, स्वच्छता के लिए लोगों को भी किया गया जागरूक

सरायकेला जिले में कन्हाई पुखरी में सफाई अभियान चलाया गया. इसके तहत स्वच्छता बनाए रखने के लिए लोगों को भी जागरूक किया गया.

cleaning campaign organized in kanhai pukhuri in seraikela
सफाई अभियान

सरायकेला:नगर पंचायत कार्यालय की ओर से हाट टोला स्थित कन्हाई पुखरी में दो दिवसीय सफाई अभियान चलाया गया. नगर प्रबंधक महेश जारिका के नेतृत्व में कन्हाई पुखरी तालाब की सफाई के लिए अभियान चलाया गया. इसके साथ ही आसपास के लोगों को घरों में जा जाकर स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया.

गंदगी फैलाने पर लगेगा जुर्माना
अभियान के तहत लोगों को तालाब में गंदगी नहीं फेंकने और कूड़ा कचरा को समीप में रखे गए डस्टबिन में डालने के लिए प्रेरित किया गया. इसके साथ ही लोगों को कहा गया कि अगर किसी व्यक्ति को गंदगी फैलाते देखें तो उसे रोकने का प्रयास करें. नहीं मानने की स्थिति में गंदगी करने वाले व्यक्ति का फोटोग्राफ खींचकर नगर पंचायत कार्यालय में जाकर जमा करें. जिसके बाद नगर पंचायत कार्यालय की तरफ से विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूला जाएगा.

इसे भी पढ़ें-RIMS में पानी के लिए तड़पकर कोरोना मरीज की मौत, CM ने दिया कार्रवाई का निर्देश

लोगों को किया जागरूक
इस अवसर पर पीआईयू बजरंग महंती सहित सफाई कर्मी टीम कार्यक्रम में शामिल रहे. नगर प्रबंधक सुमित सुमन की तरफ से सफाई और जागरूकता कार्यक्रम संबंधी जानकारी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details