झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Suicide In Saraikela: नौवीं क्लास की छात्रा ने दी जान, आत्महत्या के कारण का पता लगा रही पुलिस - Jharkhand news

सरायकेला में एक नौवीं क्लास की छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

Class Nine student commits suicide
Class Nine student commits suicide

By

Published : Apr 13, 2023, 3:24 PM IST

सरायकेला:जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत गौसनगर में नौवीं कक्षा की एक छात्रा ने घर में आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी काफी समय बीतने के बाद पड़ोसियों को हुई. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना कपाली ओपी पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि छात्रा ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया.

ये भी पढ़ें:Suicide Case Study: जरा सोचिए, अपनी और बच्चों की जान से खिलवाड़ ही क्यों बन रहा आखिरी रास्ता!

प्राप्त जानकारी के अनुसार कपाली ओपी क्षेत्र में नौवीं कक्षा की छात्रा सहाना खातून के पिता रोजाना की तरह अपने काम पर जमशेदपुर के साकची गए हुए थे. जबकि छात्रा की मां पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले में अपने किसी रिश्तेदार के घर गई हुई थी. इस दौरान छात्रा घर में अकेली थी और उसने अपनी जान दे दी. उसके घर की खिड़की से पड़ोसियों ने सबसे पहले शव देखा. छात्रा के शव को देखते ही पड़ोसियों ने पहले छात्रा के पिता और फिर पुलिस को इसकी सूचना दे दी.

मामले की जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है. इसके बाद उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ा और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरद अस्पताल भेज दिया. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि आखिर छात्रा को क्या परेशानी थी और उसने इस तरह का कदम क्यों उठाया. पुलिस ने इस मामले में पड़ोसियों और छात्रा के पिता से भी पूछताछ की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details