झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सराकेलाः CISCE 10वीं का रिजल्ट वीएस पब्लिक स्कूल में शत-प्रतिशत, स्कूल टॉपर बनी बसुंधरा सिंहदेव - सरायकेला के वीएस पब्लिक स्कूल में कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा

सरायकेला के वीएस पब्लिक स्कूल में सीआईएससीई दसवीं के परीक्षा का रिजल्ट सौ फीसद रहा है. इस स्कूल की बसुंधरा सिंहदेव ने 367 अंक प्राप्त कर टॉपर बनी.

10वीं का रिजल्ट.
10वीं का रिजल्ट.

By

Published : Jul 10, 2020, 10:43 PM IST

सरायकेला: वीएस पब्लिक स्कूल में सीआईएससीई दसवीं की परीक्षा का रिजल्ट सौ फीसद रहा है. स्कूल के कुल 39 छात्र-छात्राएं आइसीएसई की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें सभी बच्चे-बच्चियां सफल रहे. खरसावां रिडिंग के राजघराने उदय प्रताप सिंहदेव मां सिंधु सिंहदेव की बेटी बसुंधरा सिंहदेव 367 अंक प्राप्त कर वीएस पब्लिक स्कूल की टॉपर बनी. बसुंधरा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता का अर्शीवाद और स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं को देते हुए कहा कि जहां होम वर्क में उसकी माता का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, वहीं स्कूल में शिक्षक-शिक्षिकाओं से बहुत-कुछ सीखने और समझने का अवसर प्राप्त हुआ है.

छात्रा की वैज्ञानिक बनने की इच्छा
बसुंधरा ने कहा कि आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए उसकी एक वैज्ञानिक बनने की इच्छा है, जिसकी प्रेरणा उसे पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से मिली है. स्कूल की प्राचार्या चंद्रिका मोइती ने वसुंधरा सिंहदेव की सफलता पर बधाई देते हुए उसकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंनें कहा कि बच्चों के लगन और परिश्रम और शिक्षक-शिक्षकों के मार्गदर्शन से दसवीं की परीक्षा में स्कूल का रिजल्ट सौ फीसद रहा.

इसे भी पढ़ें-JAC 10th result: मैट्रिक के रिजल्ट में कोडरमा रहा अव्वल, शिक्षकों ने जताई खुशी

सफलता का श्रेय माता-पिता का मार्ग-दर्शन
वीएस पब्लिक स्कूल की छात्रा शहाना शाहनवाज 382 अंक प्राप्त कर सीआईएससीई दसवीं की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई. उसके पिता सर्व शिक्षा परियोजना में कार्यरत हैं, जबकि मां रफत परवीण उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुड़िया में शिक्षका हैं. उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता का मार्ग-दर्शन और स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया. शहाना को अपने प्राप्त अंक से संतोष नहीं है. उसने कहा कि परीक्षा के पहले वह बीमार हो गई थी, जिसके कारण वह कमजोरी की हालत में परीक्षा में शामिल हुई थी. शहाना शहनवाज ने बताया कि वह एक कंप्यूटर इंजिनियर बनना चाहती है.

इंजीनियर बनना चाहती है ईशा
जिले का प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान जेवियर स्कूल का सीआईएससीई की मैट्रिक की परीक्षा में जिले में अव्वल स्थान हुआ है. विद्यालय की छात्रा ईशा अग्रवाल ने 96.2 प्रतिशत अंक लाकर जेवियर टॉपर बनने का सौभाग्य प्राप्त किया है. इस विद्यालय के कुल 81 छात्र-छात्राएं मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए थे, जो अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है. जेवियर टॉपर ईशा अग्रवाल को इंजीनियर बनने की चाहत है. अभी से वह इसकी तैयारी में जुट गई है. गम्हरिया निवासी व्यवसायी मनोज कुमार अग्रवाल की पुत्री ईशा ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और विद्यालय के शिक्षक को दिया है. उनकी माता सुनीता अग्रवाल गृहिणी है और ईशा का भाई 12वीं का छात्र है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details