झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Clash Over Land Dispute: जमीन विवाद में पुलिस के सामने भिड़े दो पक्ष, झामुमो उपाध्यक्ष ने की कड़ी कार्रवाई की मांग - Jharkhand News

सरायकेला में जमीन विवाद में दो पक्ष पुलिस के सामने ही आपस में भिड़ गए. जमीन कब्जा दिलाने के दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि उन्हें इस तरह की घटना की कोई जानकारी नहीं है. लिखित शिकायत आने पर जांच की जाएगी.

Clash Over Land Dispute
जमीन विवाद में पुलिस के सामने भिड़े दो पक्ष

By

Published : Feb 6, 2023, 7:30 PM IST

मारपीट का वायरल वीडियो

सरायकेला:जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नीमडीह प्रखंड के उगीडीह गांव में आदिवासी खतियानी जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच सोमवार सुबह जमकर मारपीट हुई. यह घटना पुलिस बल की मौजूदगी में जमीन कब्जा दिलाने के दौरान हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें:जमीन विवाद में दो गुटों के बीच झड़प के बाद फायरिंग, पुलिस ने किया इनकार

क्या है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार नीमडीह प्रखंड के उगीडीह गांव की रहने वाली आदिवासी महिला पिंकी सिंह को उनके खतियानी जमीन पर सोमवार को दखल दिलाना था. इस बीच पुश्तैनी जमीन खाता नंबर 64, प्लॉट नम्बर 17, 18 कुल रकवा 0.24 डिसमील जमीन पर सुबोध प्रसाद सिंह और उनके पुत्र राकेश सिंह द्वारा चाहरदिवारी निर्माण कराया गया था, जिसे लेकर पूर्व में ही खतियानी पिंकी सिंह ने एसडीओ कार्यालय में आवेदन दिया था. मामले को लेकर एसडीओ कार्यालय से दोनों पक्षों को नोटिस जारी किया गया था. जांच के बाद एसडीओ कार्यालय से आदेश पत्र निर्गत करते हुए 3 फरवरी को पत्रांक संख्या 132 आदेशानुसार नीमडीह थाना और अंचल कार्यालय को आदेश दिया गया कि खतियानी भूमि पर आवेदिका पिंकी सिंह को कब्जा दिलाया जाए. जमीन कब्जा दिलाने के दौरान सोमवार को दोनों पक्ष पुलिस बल के सामने ही भीड़ गए.

जानकारी देती पीड़ित महिला और कार्रवाई की मांग करते झामुमो उपाध्यक्ष

थाना प्रभारी ने कहा मारपीट की नहीं है लिखित शिकायत: मामले के संबंध में नीमडीह थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने बताया है कि जमीन मामले को लेकर हुए मारपीट की जानकारी इन्हें नहीं है. ना ही किसी पक्ष द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया है. आवेदन आने के बाद ही जांच की जाएगी. इधर घटना के बाद पीड़िता ने झामुमो उपाध्यक्ष सुखराम हेंब्रम से न्याय की गुहार लगाई है. जिसक बाद उपाध्यक्ष सुखराम उरांव ने पुलिस प्रशासन से मामले की उच्चस्तरीय जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details