झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: डॉली परवीन के जेल जाने के बाद वर्चस्व की लड़ाई, अवैध कारोबार संभालने के लिए भिड़े दो गुट - अवैध कारोबार संभालने के लिए भिड़े दो गुट

सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार को लेकर माफिया गुटों में वर्चस्व छिड़ा हुआ है. ड्रग्स सरगना डॉली परवीन के गिरफ्तार होने और जेल जाने के बाद वर्चस्व को लेकर गुरुवार दो गुटों में जमकर मारपीट हुई.

Two groups clashed over brown sugar smuggling in seraikela
Two groups clashed over brown sugar smuggling in seraikela

By

Published : Aug 6, 2020, 9:10 PM IST

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्राउन शुगर का हब माने जाने वाले मुस्लिम बस्ती में अब ब्राउन शुगर के अवैध धंधे को लेकर वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो चुकी है. ड्रग्स सरगना डॉली परवीन के गिरफ्तार होने और जेल जाने के बाद वर्चस्व को लेकर गुरुवार दो गुटों में जमकर मारपीट हुई.

ड्रग्स सरगना डॉली परवीन के गिरफ्तार होने और जेल जाने के बाद अब ब्राउन शुगर धंधे को लेकर बस्ती में वर्चस्व को लेकर गुरुवार को अपराधी कदीम खान समेत एक अन्य गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान ड्रग पेडलर डॉली परवीन के खिलाफ कुख्यात अपराधी कदीम खान ने झड़प के दौरान हथियार लहराए. जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती एच रोड के अंतिम छोर पर कुख्यात अपराधी कादर खान और अन्य लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई. इसकी सूचना आदित्यपुर पुलिस को दी गई. इधर सूचना पाकर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन इससे पूर्व सभी अपराधी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने बस्ती को चारों ओर से घेर कर छापेमारी भी की, लेकिन पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा.

इसे भी पढ़ें- अब मशीनों में भी होगी इंसानों जैसी समझ, NIT में हो रही रिसर्च

ब्राउन शुगर के कारोबार में वर्चस्व की लड़ाई

पूरे कोल्हान समेत पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल और ओड़ीशा तक फैले ड्रग पेडलर डॉली प्रवीण के नेटवर्क को अब कौन संभालेगा यह एक बड़ा सवाल है. सूत्र बताते हैं कि जेल में बंद सरगना डॉली परवीन के भाई ब्राउन शुगर कारोबार को संचालित कर रहा है. इस बीच अपराधी कादिम खान अपने सालों के अवैध कारोबार में शामिल होने का विरोध कर रहा है, नतीजतन गुरुवार को एक बार फिर इसे लेकर हिंसक झड़प हुई है. इधर आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने बताया है कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई है, जिसके बाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही सभी अपराधी भाग खड़े हुए. थाना प्रभारी ने बताया कि हथियार लहराने की बात सामने आई है, लेकिन पुलिस को हथियार बरामद नहीं हो सका है. थाना प्रभारी ने कहा कि ड्रग्स के अवैध कारोबार को लेकर पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details