सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्राउन शुगर का हब माने जाने वाले मुस्लिम बस्ती में अब ब्राउन शुगर के अवैध धंधे को लेकर वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो चुकी है. ड्रग्स सरगना डॉली परवीन के गिरफ्तार होने और जेल जाने के बाद वर्चस्व को लेकर गुरुवार दो गुटों में जमकर मारपीट हुई.
ड्रग्स सरगना डॉली परवीन के गिरफ्तार होने और जेल जाने के बाद अब ब्राउन शुगर धंधे को लेकर बस्ती में वर्चस्व को लेकर गुरुवार को अपराधी कदीम खान समेत एक अन्य गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान ड्रग पेडलर डॉली परवीन के खिलाफ कुख्यात अपराधी कदीम खान ने झड़प के दौरान हथियार लहराए. जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती एच रोड के अंतिम छोर पर कुख्यात अपराधी कादर खान और अन्य लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई. इसकी सूचना आदित्यपुर पुलिस को दी गई. इधर सूचना पाकर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन इससे पूर्व सभी अपराधी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने बस्ती को चारों ओर से घेर कर छापेमारी भी की, लेकिन पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा.