सरायकेला: भीषण गर्मी में जहां तापमान बढ़ रहा है, वहीं इस चुनावी मौसम में राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं का भी पारा काफी चढ़ा हुआ है. नतीजतन इस चुनावी मौसम में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान कई लोग घायल भी हो गए.
BJP और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, प्रत्याशियों पर तंज कसने से उग्र हुए थे कार्यकर्ता - political party
खरसावां में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के दौरान कई लोग घायल हो गए. प्रत्याशियों पर तंज कसने से आक्रोशित होकर कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई.
दरअसल, मामला खूंटी लोकसभा अंतर्गत खरसावां विधानसभा क्षेत्र के कलिया डूंगरी का है. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा प्रत्याशी पर फब्तियां कसी जा रही थी. जिसके विरोध में उग्र हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करनी शुरु कर दी. जिसके विरोध में कांग्रेस के भी कुछ कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दिया. वहीं, इस मारपीट की घटना में दोनों ही राजनीतिक दल के कई लोग घायल हो गए हैं.
मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत कराया. इस दौरान थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि दोनों पार्टियों के बीच मारपीट हुई है. लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों पक्षों द्वारा लिखित शिकायत किए जाने के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी.