सरायकेला: राज्य के चर्चित झारखंड राज्य सहकारिता बैंक सरायकेला-खरसावां में हुए 33 करोड़ रुपए के घोटाले मामले में आरोपी संजय कुमार डालमिया की तलाश में सीआईडी की टीम सरायकेला पहुंची. वहीं बिना सर्च वारंट के सरायकेला के वार्ड नंबर आठ के पटनायक टोला स्थित संजय के आवास पर पहुंची सीआईडी टीम को सर्च करने से रोक दिया गया.
सीआईडी टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा
संजय के परिवार वालों ने बिना महिला पुलिस की उपस्थिति में गैरकानूनी तरीके से घर का सर्च करने के आरोप लगाए. मौके पर पहुंचे संजय के वकील राजकुमार साहू भी कानूनी पहलुओं को रखते हुए इस प्रकार के सर्च को गलत बताया. जिसके बाद तकरीबन आधे घंटे तक चली दोनों पक्षों के बीच रस्साकशी के बाद कोल्हान प्रमंडल के सीआईडी डीएसपी अनिमेष गुप्ता के नेतृत्व में पहुंची सीआईडी टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा.
ये भी पढ़ें-हटिया स्टेशन पर महिला एएसआई ने निभाया मानवता धर्म, घर से दूध लाकर बच्चे की मिटाई भूख