झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चौका पुलिस ने मोबाइल दुकान में चोरी मामले का किया खुलासा, चुराए गए मोबाइल के साथ आरोपी गिरफ्तार - झारखंड न्यूज

सरायकेला खरसावां जिले के चौका थाना क्षेत्र में चोरी के एक पुराने मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी के घर से पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है.

Chowka Police Reveal Theft Case
Accused In Police Custody and Police Giving Information

By

Published : Jan 28, 2023, 2:09 PM IST

सरायकेला:चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चौका थाना क्षेत्र के पालना रोड स्थित बड़ामताड़ के किशन मोबाइल स्टोर में 17 जनवरी की रात लाखों के मोबाइल चोरी की घटना हुई थी. जिसका चौका पुलिस ने शनिवार को उद्भेदन कर लिया है. मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए चौका क्षेत्र से ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चौका पुलिस ने चोरी किए गए 17 मोबाइल फोन और आठ चार्जर भी बरामद कर लिया है.

ये भी पढे़ं-Illegal Liquor Factory Busted: अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में नकली शराब बरामद, धंधेबाज भी गिरफ्तार

आरोपी चावलीबासा गांव से गिरफ्तारःइस संबंध में चांडिल सर्किल इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो ने चौका थाना में प्रेस वार्ता कर मामले की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 17 जनवरी की रात पालना रोड स्थित बड़ामताड़ के किशन मोबाइल स्टोर दुकान का ताला तोड़ मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. पीड़ित दुकानदार से मामले की लिखित शिकायत मिलने के बाद चौका पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई थी. जिसमें चौका थाना की पुलिस टीम ने चौका थाना क्षेत्र के चावलीबासा गांव में छापेमारी कर 19 वर्षीय दीपक कालिंद को चुराए गए मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

टुसू मेला में सारे पैसे खर्च हो गए तो मोबाइल दुकान में की चोरीः पूछताछ के क्रम में आरोपी दीपक कालिंद ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपी ने बताया कि 17 जनवरी को टुसू मेला में घूमने के दौरान मेरे सारे पैसे खर्च हो गए थे. मेरे पास पैसे नहीं थे और मुझे पैसों की सख्त जरूरत थी. इस कारण मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. गौरतलब हो कि इन दिनों क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गईं हैं. इस कारण चौका क्षेत्र के दुकानदारों में दहशत है.

छापेमारी टीम में ये थे शामिलःआरोपी की गिरफ्तारी को लेकर गठित छापेमारी दल में मुख्य रूप से चौका थाना प्रभारी धर्मराज कुमार, एसआई बिरसा कुजूर, गौरव कुमार समेत पुलिस बल शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details