सरायकेला: गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुर गौरी शंकर शर्मा की अध्यक्षता मे बाल संरक्षण समिति की बैठक हुई. बैठक में बालिका के शिक्षा और उनके विकास पर विशेष चर्चा की गई. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जानकरी देते हुए बताया कि हमारे समाज में किशोरिओं के उचित विकास के लिए विशेष जागरूकता की आवश्यकता है, जिससे उनका संपूर्ण विकास हो सके.
उन्होंने बताया कि बाल विवाह को हतोत्साहित करने की काफी जरुरत है और इसकी जानकारी होने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को अति शीघ्र सूचित की जाए. जिससे इसे बंद कराया जा सके. इस दौरान यह भी बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में अंधविश्वास, जादू-टोना जैसी भ्रांतियां फैली हुई है, जिसे जागरूकता के माध्यम से रोका जा सकता है. किशोरियों के स्वास्थ्य के संबंध में बताया गया कि पंचायत स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कर बालिकाओं को स्वच्छता के प्रति जानकरी दी जाए, जिससे उन्हें स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का सामना न करना पड़े.