सरायकेला: जिले के गोहीरा गांव में वज्रपात से 15 वर्षीय किशोर आकाश मंडल की मौत हो गई. घटना रविवार देर रात लगभग 1.30 बजे की है. बताया जाता है कि रविवार देर रात तेज गर्जन के साथ बिजली कड़की और मूसलाधार बारिश भी हुई. इस दौरान वज्रपात से उसकी मौत हो गयी. सीओ ने मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि मुआवजा की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जल्द ही मुआवजा मिलेगा.
ये भी पढ़ें-अस्तबल में छिपकर रह रहा शूटर गिरफ्तार, साथियों के साथ मिलकर की थी जमीन कारोबारी की हत्या
सरायकेला: वज्रपात ने ली बच्चे की जान, घर में छाया मातम - सरायकेला में वज्रपात का कहर
सरायकेला में आसमानी कहर ने एक 15 वर्षीय बच्चे की जान ले ली. मृतक आकाश मंडल अपनी माता रानी मंडल व पिता अमूल्य मंडल के साथ कमरे में सोया था. खिड़की खुली थी कि अचानक वज्रपात हुआ और सीधे आकाश के सिर पर ही जा गिरी.
बताया जा रहा है कि आकाश मंडल अपनी माता रानी मंडल व पिता अमूल्य मंडल के साथ एक कमरे में सोया हुआ था. अपनी मां के साथ पलंग पर खिड़की के सामने ही सोया हुआ था. खिड़की खुली हुई थी कि अचानक वज्रपात हुआ और सीधे आकाश के सिर पर ही जा गिरी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वज्रपात से मां रानी मंडल को भी हल्की चोट आई है और वह बेहोश हो गई. सुबह घटना की सूचना अमूल्य मंडल की ओर से ग्रामीणों को दी गयी.
घटना की सूचना सरायकेला पुलिस और गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी गयी, तो रोजगार सेवक शंकर सतपथी एंबुलेंस लेकर गोहीरा गांव पहुंचे. वहीं एएसआई खुर्शीद आलम के नेतृत्व में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया गया.