झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CM on Governor: झारखंड में वो होगा जो सरकार चाहेगी, वो नहीं जो राज्यपाल चाहेंगेः हेमंत सोरेन - सरायकेला में खतियानी जोहार यात्रा

सरायकेला में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. खतियानी जोहार यात्रा के दौरान स्थानीय नीति विधेयक को लौटाने को लेकर उन्होंने कहा कि राज्यपाल बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं.

chief minister hemant soren statement
chief minister hemant soren statement

By

Published : Jan 30, 2023, 7:46 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 10:25 PM IST

हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री

सरायकेला: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण के तहत सोमवार को सरायकेला स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल रमेश बैस पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल ने भाजपा के प्रभाव में आकर 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति विधेयक को लौटाया है. महामहिम सरकार के विपरीत चल रहे हैं. यही हाल उन सभी राज्यों का है, जहां भाजपा राज्यपाल आसीन हैं.

ये भी पढ़ेंः CM in Seraikela: सरायकेला पहुंची खतियानी जोहार यात्रा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब

सरायकेला में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के बूढ़े बुजुर्गों के चेहरे और माथे की लकीरें बताती हैं कि किस संघर्ष से झारखंड अलग राज्य मिला है. राज्य के बुजुर्गों ने जल जंगल जमीन और अपने हक अधिकार के लिए अलग राज्य की लड़ाई लड़ी है. झारखंडी होने के वजूद को बचाने के लिए प्राणों की आहुति दी है.

हेमंत सोरेन ने राज्यपाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि स्थानीय नीति विधेयक वापस किया गया यह नई बात नहीं है, केंद्र सरकार द्वारा राज्यपाल के माध्यम से सरकार को परेशान करने का काम किया जा रहा है. यह दिल्ली या अंडमान निकोबार नहीं है. यह झारखंड है यहां सरकार जो चाहेगी वही लागू होगा, गवर्नर जो चाहेंगे वह नहीं होगा. जो संवैधानिक कसम खा कर बैठे हुए हैं उसकी धज्जियां उड़ेगा होने नहीं देंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल कहते हैं कि कानून नियम संगत नही बनाया है अजीब बात है. साढ़े तीन करोड़ लोग सरकार बनाये हैं वह बोका नहीं हैं.

केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि साढ़े आठ लाख आवास के लिए पैसे मांगे तो केंद्र सरकार ने नहीं दिए. क्या पैसा नहीं देना संवैधानिक हैं, क्या जीएसटी के कारण 5000 करोड़ का नुकसान राज्य को हो रहा है. 40 साल लग गया राज्य बनाने में और 20 वर्ष आदिवासी मूलवासी को सत्ता हासिल करने में लगा. बाकी समय गुजरात दिल्ली को चलाने वालों ने सरकार चलाया. मुख्यमंत्री के अलावा जनसभा को मंत्री चंपई सोरेन, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने भी संबोधित किया. इसके अलावा खरसावां विधायक दशरथ गागराई, ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने भी ख़ातियानी जोहार यात्रा में जनसभा को संबोधित किया.

Last Updated : Jan 30, 2023, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details