झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Sangeet Natak Academy Award: झारखंड के ब्रजेंद्र कुमार को मिला संगीत अकादमी अवार्ड, छऊ नृत्य में विशेष योगदान के लिए राष्ट्रपति ने किया सम्मानित - Jharkhand news

झारखंड के मशहूर छऊ डांसर ब्रजेंद्र पटनायक को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संगीत नाटक अकादमी अवार्ड 2019 से सम्मानित किया है. उन्हें इस कला में बेहतरीन काम करने के लिए यह अवार्ड दिया गया है.

Chhau dancer Brajendra Pathak honored with Sangeet Academy Award
Chhau dancer Brajendra Pathak

By

Published : Feb 23, 2023, 6:21 PM IST

Updated : Feb 23, 2023, 6:29 PM IST

सरायकेला: झारखंड के कलाकार ने एक बार फिर से अपना परचम लहराया है. सरायकेला के छऊ नृत्य कलाकार ब्रजेंद्र कुमार पटनायक को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संगीत नाटक अकादमी अवार्ड 2019 से सम्मानित किया है. नई दिल्ली में हुए इस कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी के अलावा अन्य कई गणमान्य मौजूद थे. ब्रजेंद्र कुमार ने सरायकेला शैली छऊ नृत्य के विकास में बेहद अहन भूमिका निभाई है. जिसके लिए इन्हें ये अवार्ड दिया गया है.

ये भी पढ़े:झारखंड के तपन पटनायक को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, कोरोना काल में छऊ गुरु ने किया था उल्लेखनीय काम

भारत की प्रतिष्ठीत संगीत नाटक एकेडमी अवार्ड से सरायकेला के छऊ नृत्य कलाकार को सम्मानित किया है. इस सम्मान को पाने के बाद ब्रजेंद्र कुमार ने खुशी व्यक्त किया है. ब्रजेंद्र कुमार पटनायक को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार मिलने के बाद राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के पूर्व निदेशक गुरु तपन कुमार पटनायक, पद्मश्री शशधर आचार्य, छऊ नृत्य विचीत्रा के रंजीत कुमार आचार्य, सरायकेला नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी सहित अन्य लोगों ने भी उन्हें बधाई दी है.

संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार पाने वाले ब्रजेंद्र कुमार का ज्नम 22 सितंहर 1958 में हुआ था. बचपन से ही उनका रुझान छऊ नृत्य की तरफ था. यही वजह थी कि उन्होंने बचपन से ही इस नृत्य कला की शिक्षा लेनी शुरू की थी. बाद में वे इस कला के माहिर कलाकार बनें. संगीत अकादमी पुरस्कार पाने के बाद इन्होंने कहा कि वे लगातार बच्चों को छऊ नृत्य सिखाने का काम करते रहेंगे और इस कला की उन्नति के लिए काम करते रहेंगे.

ब्रजेंद्र कुमार पटनायक छऊ नृत्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत और झारखंड का नाम रोशन कर चुके हैं. 1984 में पहली बार उन्हें डेनमार्क में इस नृत्य का प्रदर्शन किया था. इसके बाद इन्होंने रूस, फ्रांस, दक्षिण कोरिया और मलेशिया सहित करीब 13 देश में छऊ नृत्य का प्रदर्शन किया. इस नृत्य में मुख्यत इनके राधा-कृष्ण, आरती, हंस, मयूर, चंद्रभागा जैसे नृत्यों को काफी पसंद किया गया.

Last Updated : Feb 23, 2023, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details