झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चांडिल डैम का जलस्तर खतरे के निशान तक पंहुचा, तटीय क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बढ़ा - सरायकेला का चांडिल डेम

सरायकेला में लगातार हो रही बारिश से चांडिल डैम के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. इसे लेकर डैम के 9 फाटकों को एक मीटर खोल दिया गया है. अगर बारिश कम नहीं होती है तो तटीय क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है.

चांडिल डैम का जलस्तर खतरे के निशान तक पंहुचा

By

Published : Sep 29, 2019, 11:09 PM IST

सरायकेला:जिले में पिछले 3 दिनों से लगातर रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन बेहाल हो चुका है, इस बारिश की वजह से चांडिल डैम के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है.

देखें पूरी खबर

सरायकेला के चांडिल डैम डेंजर लेवल तक पहुंच गया है. इसे लेकर डैम के 9 फाटकों को एक मीटर खोल दिया गया है. बता दें कि डैम का डेंजर लेवल 181. 50 है और जलस्तर इस लेवल पर लगभग आ चुका है. अगर बारिश नहीं रुकती है तो डैम की स्थिति भयानक हो सकती है. इस खतरे को देखते हुए डैम के नौ रेडियल गेटों को खोला गया है.

ये भी पढ़ें-भारी बारिश से मैथन और पंचेत डैम का बढ़ा जलस्तर, जामताड़ा और पश्चिम बंगाल में अलर्ट जारी

वहीं, डैम ऑपरेटर ने बताया कि जैसे ही जलस्तर सामान्य होगा गेट को बंद कर दिया जाएगा. डैम के फाटक खोले जाने से जमशेदपुर के दोनों नदी स्वर्णरेखा और खरकाई में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. शहर के निचले इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सभी निचले इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दे दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details