झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हूल दिवस के मौके पर सरायकेला पहुंचे मंत्री चंपई सोरेन, सिदो-कान्हू को किया नमन - Champai Soren celebrated hul divas in seraikela

झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन हूल दिवस के मौके पर सरायकेला पहुंचे. इस दौरान मंत्री चंपई सोरेन ने क्रांतिकारी सपूतों सिदो-कान्हू के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए, केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

Minister Champai Soren
मंत्री चंपई सोरेन

By

Published : Jun 30, 2020, 7:51 PM IST

सरायकेला: जिले में हूल दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में हूल दिवस मौके पर मंत्री चंपई सोरेन ने सरायकेला पहुंचे और क्रांतिकारी सपूतों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए, केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

देखें पूरी खबर

माल्यार्पण के बाद मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हूल दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे, लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण से हुए सभी कार्यक्रम रद्द हैं और सोशल डिस्टेंस के साथ ही कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रीय आपदा के समय में केंद्र सरकार ने सीमित साधन उपलब्ध कराए जाने के बाद भी हेमंत सरकार ने बेहतरीन काम किया है. राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता में सभी लोगों को भरपेट भोजन और अनाज उपलब्ध कराना है, जिसका नतीजा है कि बीते 3 महीनें से लगातार सरकारी जन वितरण प्रणाली माध्यम से लोगों को भरपूर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें-संथाल की धरती से बजा था अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह का बिगुल, सिदो-कान्हू थे हूल क्रांति के नायक

मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि फिलहाल सरकार की पहली प्राथमिकता संक्रमण रोकना है, जिसमें काफी हद तक सरकार ने सफलता पाई है, मंत्री ने दावा किया कि संक्रमण काल खत्म होने के बाद झारखंड के विकास को गति प्रदान की जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details