झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'कोल्हान टाइगर' के निशाने पर BJP, कहा- सरकार ने चेहरा चमकाने में खर्च किए 325 करोड़ - सरायकेला न्यूज

मिशन 2019 के समर से पहले ही राजनीतिक दल अपने-अपने कुनबे को मजबूत करने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में जेएमएम के नेताओं ने भाजपा, कांग्रेस, राजद समेत अन्य दलों से आए लोगों को सदस्यता दिलाई. इस दौरान विधायक चंपई सोरेन और दशरथ गागरई ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

JMM का कार्यक्रम

By

Published : Feb 18, 2019, 9:00 AM IST

Updated : Feb 18, 2019, 9:36 AM IST


सरायकेला: मिशन 2019 के समर से पहले ही राजनीतिक दलों ने अपने कुनबे को मजबूत करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में जेएमएम ने भाजपा, कांग्रेस, राजद समेत अन्य दलों से आए लोगों को सदस्यता दिलाई. इस दौरान विधायक चंपई सोरेन ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

JMM का कार्यक्रम

जेएमएम के कार्यकर्ता प्रशिक्षण सह सदस्यता अभियान के मौके पर सरायकेला विधायक चंपई सोरेन ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार झूठी है. इन्होनें चार सालों में जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है. यह सरकार विज्ञापन और पोस्टरों वाली सरकार बन कर रह गई है, जिसने अपने चेहरे चमकाने में 325 करोड़ रुपए खर्च कर डाले फिर भी विकास से कोसों दूर है.

चंपई सोरेन ने शौचालय निर्माण, उज्ज्वला योजना, समेत अन्य योजनाओं को विफल बताया. साथ ही कहा कि मोमेंटम झारखंड को भी असफल रहा, उन्होंने ने कहा कि अगर जेएमएम शासन में आती है तो, भाजपा सरकार के कार्यकाल में किए गए सभी घोटालों का पर्दाफाश करते हुए अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

इस मौके पर खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने भी भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने 4 साल पहले आम लोगों से किए गए झूठे वादों की बदौलत सरकार बनाई. आगामी चुनाव को देखते हुए फिर से वही चीजें दोहराई जा रही हैं.

Last Updated : Feb 18, 2019, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details