झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Seraikela News: सीनी स्टेशन पर रुकेगी हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस, लोगों ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को दिया धन्यवाद

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस का सीनी स्टेशन पर ठहराव कराकर सरायकेला के लोगों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है. मंत्री के इस प्रयास से लोगों में काफी खुशी है.

Central Minister Arjun Munda
हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

By

Published : May 8, 2023, 1:08 PM IST

Updated : May 8, 2023, 3:15 PM IST

देखें वीडियो

सरायकेला:भारतीय अर्थव्यवस्था में रेलवे का एक अलग और महत्वपूर्ण योगदान है. आम आदमी के लाइफ लाइन को रेलवे से जोड़कर हम देखते हैं. समय की बचत और बजट में देश का आम नागरिक यात्रा करता है. यह बातें केंद्रीय मंत्री और खूंटी लोकसभा के सांसद अर्जुन मुंडा ने सरायकेला के सीनी रेलवे स्टेशन पर कहीं. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीनी रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें:Khunti News: खूंटी में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का कार्यक्रम रद्द, बिना आवास बने ही लाभुकों के बीच थी आवंटन की तैयारी

ट्रेन के ठहराव से होगा फायदा:केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के साथ उनकी पत्नी मीरा मुंडा, रेलवे के अधिकारी और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हावड़ा से बड़बिल एक खनिज संपदा से भरा क्षेत्र है, जहां इस ट्रेन के ठहराव होने से लोगों को बड़ा फायदा होगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रेलवे सभी रूटों पर अधिक से अधिक रेलों का परिचालन करे. यात्रियों की सुविधाओं में भी इजाफा करे ताकि लोगों को सहूलियत हो सके.

दो मिनट का होगा स्टॉपेज:गौरतलब है कि दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत सीनी स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12021 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस का खरसावां विधानसभा क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से ठहराव की मांग थी. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पहल पर यात्रियों की प्रतीक्षित मांग सोमवार से पूरी हुई. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने इस मांग को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी. जिसे रेलवे ने मंजूरी दे दी है. इन स्टेशन पर ट्रेनों का स्टॉपेज 2 मिनट का होगा. ट्रेनों के इन स्टेशनों पर ठहराव से लोगों में काफी खुशी है.

Last Updated : May 8, 2023, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details