झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पद्मश्री छूटनी महतो के सम्मान में समारोह, 15 मार्च को राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा पद्मश्री - Seraikela news

सरायकेला के बीर बांस पंचायत निवासी छुटनी महतो को डायन बिसाही और महिलाओं को डायन प्रताड़ना से बचाने के लिए पद्मश्री से नवाजा जा रहा है. इस क्रम में फ्री लीगल एड कमेटी ने उनके सम्मान में समारोह आयोजित किया. मौके पर फ्लैक चेयरमैन प्रेमचंद ने उन्हें शॉल और बुके देकर सम्मानित किया.

Celebrations held in honor of Padmashree Chhutni Mahato
पद्मश्री छुटनी महतो के सम्मान में समारोह आयोजित

By

Published : Feb 6, 2021, 6:51 PM IST

सरायकेला: डायन बिसाही और महिलाओं को डायन प्रताड़ना से बचाने वाली सरायकेला के बीरबांस पंचायत निवासी छुटनी महतो को पद्मश्री देने की घोषणा होने पर फ्री लीगल एंड कमेटी ने छुटनी महतो के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर फ्लैक कार्यालय में चेयरमैन प्रेमचंद ने पद्मश्री छुटनी को शॉल और बुके देकर सम्मानित किया गया.

पूरी खबर देखिए

इसे भी पढ़ें- डायन-बिसाही के खिलाफ जंग को मिला सम्मान, पद्मश्री से नवाजी जाएंगी सरायकेला की छुटनी देवी

15 मार्च को राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा सम्मान

30 सालों से लगातार डायन प्रताड़ना के नाम पर महिलाओं के रक्षा करने वाली छुटनी महतो को 25 जनवरी के दिन भारत सरकार ने पद्मश्री अवार्ड के लिए चयनित किया. जिसके बाद लगातार उनके सम्मान में समारोह आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने तकरीबन 30 वर्ष पहले फ्री लीगल एड कमिटी के चेयरमैन प्रेमचंद के सहयोग से डायन प्रताड़ना के विरुद्ध मुहिम चलाया था. इसका नतीजा है कि आज छुटनी को पद्मश्री से सम्मानित कि जा रहा है. आगामी 15 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह में राष्ट्रपति की ओर से उन्हें सम्मान दिया जाएगा.

सम्मानित होने के बाद छुटनी महतो ने फ्री लीगल एंड कमिटी के प्रति आभार जताया गया. उन्होंने बताया कि आज भी कई क्षेत्रों में महिलाओं को डायन कह कर प्रताड़ित किया जा रहा है. ऐसे में सरकार इसके विरुद्ध कड़े से कड़े नियम बनाए ताकि कोई भी महिला बेवजह प्रताड़ित ना हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details