झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से फर्जी निकासी, प्रज्ञा केंद्र और किसान मित्र के मिलीभगत से हुआ बंदरबांट - सरायकेला समाचार

सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड से मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से फर्जी निकासी का मामला सामने आया है. यह फर्जी निकासी किसान मित्र और प्रज्ञा केंद्र के मिलीभगत से की गई है.

राजनगर प्रखंड के सामने अपनी मांग रखते किसान

By

Published : Sep 4, 2019, 2:36 PM IST

सरायकेला:जिले के राजनगर प्रखंड में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना में किसान मित्र और प्रज्ञा केंद्र के मिलीभगत से फर्जी तरीके से मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से राशि निकासी का मामला सामने आया है. मामले के बाद राजनगर बीडीओ ने थाने में प्रज्ञा केंद्र संचालक और किसान मित्र पर मामला दर्ज कराया है. वहीं तत्काल कार्रवाई करते हुए बैंक खातों से निकासी पर रोक लगा दी है.

देखें पूरी खबर


क्या है मामला
राजनगर प्रखंड के 21 पंचायत के 254 गांव से मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत किसानों के आवेदन आए थे. इसमें किसान मित्र और प्रज्ञा केंद्र संचालक ने मिलीभगत से दूसरे के जमीन का प्लॉट लगाकर अपने परिजनों का बैंक खाता डाल दिया और इस तरह फर्जी तरीके से पैसा निकासी कर लिया. स्थानीय लोगों ने जब इस संबंध में राजनगर बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा को इसकी जानकारी दी तब मामला प्रशावन की नजर में आया. उन्होंने तत्काल प्रज्ञा केंद्र संचालक सुनील कुमार महतो और किसान मित्र राकेश महतो पर फर्जी तरीके से मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना में घोटाले के मामले में राजनगर थाना में केस दर्ज कराया.

यह भी पढ़ें-सरायकेला: नाबालिग छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म के प्रयास मामले में 12 आरोपी गिरफ्तार


क्या कह रहे हैं बीडीओ
मामले पर प्रखंड विकास पदाधिकारी का कहना है कि किसानों के प्लॉट का उपयोग कर प्रज्ञा केंद्र और किसान मित्रों ने मिलीभगत कर अपने परिजनों व दूसरों के बैंक खाता नंबर देकर पैसे की निकासी कर ली है. इस मामले की जांच की जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं मामले से सरायकेला डीसी, एडीसी को भी अवगत करा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details