सरायकेला:जिले के राजनगर प्रखंड में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना में किसान मित्र और प्रज्ञा केंद्र के मिलीभगत से फर्जी तरीके से मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से राशि निकासी का मामला सामने आया है. मामले के बाद राजनगर बीडीओ ने थाने में प्रज्ञा केंद्र संचालक और किसान मित्र पर मामला दर्ज कराया है. वहीं तत्काल कार्रवाई करते हुए बैंक खातों से निकासी पर रोक लगा दी है.
क्या है मामला
राजनगर प्रखंड के 21 पंचायत के 254 गांव से मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत किसानों के आवेदन आए थे. इसमें किसान मित्र और प्रज्ञा केंद्र संचालक ने मिलीभगत से दूसरे के जमीन का प्लॉट लगाकर अपने परिजनों का बैंक खाता डाल दिया और इस तरह फर्जी तरीके से पैसा निकासी कर लिया. स्थानीय लोगों ने जब इस संबंध में राजनगर बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा को इसकी जानकारी दी तब मामला प्रशावन की नजर में आया. उन्होंने तत्काल प्रज्ञा केंद्र संचालक सुनील कुमार महतो और किसान मित्र राकेश महतो पर फर्जी तरीके से मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना में घोटाले के मामले में राजनगर थाना में केस दर्ज कराया.