झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला: तेज रफ्तार कार ने मवेशी को मारी टक्कर, 2 शख्स की हालत गंभीर - सरायकेला में एक्सीडेंट

चौका थाना क्षेत्र के दिरलंग स्थित एनएच 33 पर रांची से जमशेदपुर जा रही कार ने मवेशी को टक्कर मार दी. घटना के बाद कार सवार दोनों युवक कार में फंस गए थे, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.

Car accident in Seraikela
तेज रफ्तार कार ने मवेशी को मारी टक्कर

By

Published : May 22, 2021, 1:46 PM IST

सरायकेला: जिले के चौका थाना क्षेत्र के दिरलंग स्थित एनएच 33 पर रांची से जमशेदपुर जा रही कार ने मवेशी को टक्कर मार दी. इससे मवेशी की मौत हो गई, जबकी कार सवार दोनों युवक विक्की शर्मा और अर्जुन शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायल युवक जमशेदपुर स्थित जुगसलाई के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घटना शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे की बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-ससुराल से पैसे ऐंठकर दूसरी पत्नी के साथ करना चाहता था ऐश, दो दिन में खुल गया अपहरण का राज

घटना के बाद दोनों युवक कार में फंस गए थे, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. दोनों घायल युवक जमशेदपुर स्थित जुगसलाई के रहने वाले बताये जा रहे हैं. घटना दोपहर करीब ढाई बजे की बताई जा रही है.ग्रामीणों ने बताया की कार काफी रफ्तार में थी. घटना की सूचना मिलने के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी और बजरंग दल नेता नयन सिंह घटनास्थल पहुंचे और दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से चांडिल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार कर एमजीएम भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details