सरायकेलाः जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश में ईचागढ़ थाना क्षेत्र के नागा सोरेन के पास राष्ट्रीय उच्च पथ 33 में गुरुवार को रांची से जमशेदपुर जा रही एक मारुति कार अनियंत्रित होकर पुल के नीचे नहर में जा गिरी. कार में पति-पत्नी समेत दो बच्चियां मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-बिजली काटे जाने के विरोध में हजारीबाग डीवीसी कार्यालय में हंगामा, जनप्रतिनिधियों ने लगाया ताला
इस बीच स्थानीय युवकों ने साहस का परिचय देते हुए कार के शीशे तोड़ और पूरे परिवार को सकुशल बाहर निकाला और बाद में पूरे परिवार को चांडिल अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां महिला पुरुष समेत दोनों बच्चियों का बेहतर इलाज कर जमशेदपुर अस्पताल में रेफर कर दिया गया.