झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची से टाटा आ रही अनियंत्रित कार 20 फीट गहरे नहर में गिरी, बाल-बाल बचा परिवार - Ichagarh Police Station Seraikela

सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत नागा सोरेन के पास रांची से टाटा आ रही एक अनियंत्रित कार नहर में जा गिरी, कार में पति पत्नी समेत दो बच्चियां मौजूद थी. हालांकि पूरा परिवार इस हादसे में बाल-बाल बच गया.

Car Accident in Saraikela
नहर में गिरी कार

By

Published : Mar 12, 2020, 9:54 PM IST

सरायकेलाः जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश में ईचागढ़ थाना क्षेत्र के नागा सोरेन के पास राष्ट्रीय उच्च पथ 33 में गुरुवार को रांची से जमशेदपुर जा रही एक मारुति कार अनियंत्रित होकर पुल के नीचे नहर में जा गिरी. कार में पति-पत्नी समेत दो बच्चियां मौजूद थे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-बिजली काटे जाने के विरोध में हजारीबाग डीवीसी कार्यालय में हंगामा, जनप्रतिनिधियों ने लगाया ताला

इस बीच स्थानीय युवकों ने साहस का परिचय देते हुए कार के शीशे तोड़ और पूरे परिवार को सकुशल बाहर निकाला और बाद में पूरे परिवार को चांडिल अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां महिला पुरुष समेत दोनों बच्चियों का बेहतर इलाज कर जमशेदपुर अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

रांची से जमशेदपुर जा रहा था परिवार

जमशेदपुर के कदमा उद्यान निवासी अभिषेक प्रसाद अपनी पत्नी रोजलीना प्रधान समेत दो बच्चियों के साथ रांची से जमशेदपुर जा रहे थे. इस बीच गुरुवार दोपहर को उनकी कार अनियंत्रित हो गई और 20 फीट गहरे नहर में जा गिरी.

वहीं, ईचागढ़ थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि स्थानीय युवकों ने समय रहते पूरे परिवार को इलाज के लिए फौरन अस्पताल लाया, जिससे पूरा परिवार सुरक्षित है, अन्यथा किसी अप्रिय घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details