सरायकेला: जिला खनन पदाधिकारी सनी कुमार अवैध बालू खनन के विरुद्ध अभियान चलाने निकले थे. उन्हें बालू का कोई वाहन या नदी में कोई बालू खनन करते बालू माफिया नजर नहीं आया. उन्होंने पत्थर चूर्ण लदा 2 हाइवा और गिट्टी लदा एक ट्रैक्टर मिला, जिसके पास माइनिंग का चालान नहीं था. उन्होंने तीनों वाहन जब्त कर आदित्यपुर थाना लाया और खनन पदाधिकारी ने स्वयं लिखित रूप से आवेदन देकर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है.
इसे भी पढ़ें- सरायकेला में 2 बाइक चोर गिरफ्तार, अलग-अलग थानों में कई मामले हैं दर्ज
सरायकेला में अवैध बालू खनन के खिलाफ अभियान, पत्थर चूर्ण और गिट्टी लदा वाहन जब्त - सरायकेला में अवैध बालू खनन के खिलाफ अभियान चला
सरायकेला में अवैध बालू खनन के खिलाफ अभियान चल रहा है. इसी कड़ी में जिला खनन पदाधिकारी ने पत्थर चूर्ण लदा 2 हाइवा और गिट्टी लदा एक ट्रैक्टर को शिकंजे में लिया. जिनके पास माइनिंग का चालान नहीं था. तीनों वाहन जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
जिला खनन पदाधिकारी ने मीडिया कर्मियों को बताया कि उन्हें आदित्यपुर और गम्हरिया के बालू घाटों से अवैध रूप से खनन कर बालू निकालने की सूचना लगातार मिल रही है. जिनकी धर-पकड़ के लिए वो निकले थे अब खनन विभाग रेग्युलर रूप से अवैध खनन और माइनिंग के विरुद्ध अभियान चलाएगी.
जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि सरायकेला जिला में सभी बालू घाट कैटेगरी 2 में आते हैं. जिसे स्थानीय निकायों को देना संभव नहीं है. जिस जिला के बालू घाट कैटेगरी 1 में आते हैं, वहां स्थानीय निकायों को दिया जाता है. उन्होंने जिला में दो घाट राजनगर और ईचागढ़ का बंदोबस्ती की जानकारी दी. जहां से चालान के साथ बालू खनन को वैध बताया है, बाकी जगहों के खनन को अवैध बताया.