झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में असामाजिक तत्वों की करतूत, घर के बाहर खड़ी कार को किया आग के हवाले - सरायकेला से जुड़ी खबर

सरायकेला में मंगलवार को छोटा गम्हरिया के भोजपुर कॉलोनी में रहने वाले सब्ज़ी विक्रेता प्रेम मंडल के घर के बाहर खड़ी कार को असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया. पूरी कार जलकर राख हो गई. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

burning car in seraikela
सरायकेला में धू-धूकर जली कार

By

Published : Feb 24, 2021, 1:49 PM IST

सरायकेला: गम्हरिया थाना अंतर्गत छोटा गम्हरिया के भोजपुर कॉलोनी में रहने वाले प्रेम मंडल नाम के शख्स की कार को मंगलवार रात असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया. बताते चलें कि कार प्रेम मंडल के घर के बाहर ही खड़ी थी.

असामाजिक तत्वों की करतूत

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक देर रात भोजपुर कॉलोनी के कुछ स्थानीय लोगों ने जब कार को जलता देखा, तब तत्काल प्रभाव से इसकी जानकारी प्रेम मंडल को दी. जब तक कोई कुछ कर पाता, तब तक पूरी कार जलकर राख हो चुकी थी. पेशे से सब्जी विक्रेता प्रेम मंडल की मानें तो कुछ महीने पहले ही उन्होंने माल ढुलाई के लिए सेकंड हैंड कार खरीदी थी. उनकी किसी के साथ कोई भी दुश्मनी नहीं है, लेकिन फिर भी किसी असामाजिक तत्व ने कार को आग के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें-गुमला में नरसंहार, आदिवासी परिवार के 5 लोगों को उतारा मौत के घाट

स्थानीय लोगों में आक्रोश

इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. गौरतलब है कि पिछले एक महीने के अंदर गम्हरिया क्षेत्र में आगजनी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details