झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder In Seraikela: सरायकेला में युवक की नृशंस हत्या, अपराधियों ने पहले गोली मारी, फिर पत्थर से सिर कुचल किया आग के हवाले - युवक की हत्या कर शव को लाकर यहां फेंका गया

सरायकेला में युवक की नृशंस हत्या कर दी गई है. अपराधियों ने पहले युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद चेहरे को पत्थर से बुरी तरह से कुचल कर आग के हवाले कर दिया. इसके बाद शव को नाले के समीप फेंक दिया गया है. वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर अनुसंधान में जुट गई है.

Etv Bharat
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 29, 2023, 9:16 PM IST

सरायकेला-खरसावां: जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के यशपुर इलाके में बुधवार को पुलिस ने एक युवक का अधजला शव बरामद किया है. पुलिस ने युवक के शव के पास गोली का एक खोखा भी बरामद किया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि पहले युवक की गोली मारकर हत्या की गई है और फिर शव में आग लगा दी गई है.

ये भी पढे़ं- Seraikela News: कांड्रा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कटहल को लेकर हुई लड़ाई, कुल्हाड़ी से काट डाला

यशपुर पुल के पास से पुलिस ने बरामद किया शवः प्राप्त जानकारी के अनुसार गम्हरिया पुलिस को बुधवार सुबह सूचना मिली थी कि यशपुर पुल के पास एक छोटे नाले के समीप युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची गम्हरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी.

छाती में मारी गई गोली, पत्थर से सिर भी कुचलाः पुलिस के अनुसार युवक को पहले युवक के छाती में गोली मारी गई थी. इसके बाद उसके चेहरे को पत्थर से बुरी तरह कुचल दिया गया है. हत्यारों द्वारा शव की पहचान मिटाने के उद्देश्य से शव में आग भी लगा दी गई थी. हालांकि मृत युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

अपराधियों ने हत्या के बाद शव को नाले के पास फेंकाः पुलिस अनुसंधान में इस बात का पता चला है कि मृत युवक की हत्या कर शव को लाकर यहां फेंका गया है. सुनसान जगह होने का फायदा उठाते हुए हत्यारों ने शव को जलाने का भी प्रयास किया है. फिलहाल पुलिस आसपास के क्षेत्र में मृत युवक के शव की शिनाख्त प्रक्रिया में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details