सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती में एक बार फिर ब्राउन शुगर का काला कारोबार सिर चढ़कर बोल रहा है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण पुलिस को बीते देर रात देखने को मिला. पुलिस ने मुस्लिम बस्ती एच रोड में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए ड्रग पेडलर बिस्मिल्लाह को गिरफ्तार किया. जिसके पास से पुलिस ने ब्राउन शुगर समेत एक लाख 36 हजार 715 रुपए नगद भी बरामद किए हैं.
राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अवैध कारोबार और मादक पदार्थ बिक्री रोकने के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन अभियान का असर देखने को मिल रहा है.
जहां जिला पुलिस लगातार अवैध नशे के कारोबारियों पर प्रहार कर रही है. शुक्रवार देर रात को आदित्यपुर पुलिस ने इसी अभियान के तहत मुस्लिम बस्ती स्थिति एच रोड में छापेमारी करते हुए 50 वर्षीय बिस्मिल्लाह को धर दबोचा, उसके पास से पुलिस ने दो छोटे-छोटे प्लास्टिक बैग में पांच 5 -5 ग्राम के रोलिंग कागज में लपेटा हुआ ब्राउन शुगर समेत 11.5 ग्राम की 13 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई.
यह भी पढ़ेंःखूंटीः अज्ञात महिला का शव बरामद, डायन बिसाही के आरोप में हत्या की आशंका