सरायकेला: जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. जहां एक भाई ने बहन की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. भाई राजीव कुमार अपनी बहन के किसी दूसरे लड़के के साथ फोन पर बात करने से इतना खफा हुआ कि उसकी जान ही ले ली. हत्याकांड की इस पूरी घटना की जानकारी मृतक मानसी के बड़े भाई रवि कुमार ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस के द्वारा आरोपी भाई राजीव कुमार गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
भाई को बहन का फोन पर दूसरों से बात करना नहीं आया रास, पीट-पीटकर ली जान - सरायकेला की खबर
सरायकेला में एक भाई ने अपनी बहन की पीट पीटकर हत्या कर दी है. भाई दूसरे लड़के से बहन के बात करने से नाराज था. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- रांची में गैंगवार का सीसीटीवी फुटेजः बेखौफ अपराधी खुलेआम लहरा रहे पिस्टल
भाई ने की बहन की हत्या:बताया जाता है कि मानसी की किसी लड़के से दोस्ती थी. वह उससे फोन पर बातें किया करती थी. राजीव इसे पसंद नहीं करता था. पहले भी उसने अपनी बहन को लड़के से बात करने के लिए मना किया था. लेकिन वह नहीं मानी. बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह उसने बहन को समझाने की कोशिश की. लेकिन दोनों के बीच बहस बढ़ गयी. इसके बाद गुस्से में राजीव ने अपनी बहन की पीट-पीट कर हत्या कर दी.
राजीव का रहा है अपराधिक रिकॉर्ड:राजीव का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. यह नाबालिग था तभी लैपटॉप की चोरी की घटना में जेल जा चुका है. बालिग होने के बाद 2020 में मोबाइल चोरी की घटना में भी जेल गया था.