झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सनकी देवर की करतूतः भाभी का कत्ल कर पहुंचा थाना - सनकी देवर की करतूत

सरायकेला में देवर ने भाभी की हत्या कर दी. इस बाद आरोपी ने थाना में सरेंडर किया है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि आरोपी नरेश अपने बड़े भाई और भाभी के साथ अक्सर गाली-गलौच और मारपीट किया करता था.

brother-in-law-killed-sister-in-law-and-surrendered-at-seraikela-police-station
सनकी देवर

By

Published : Dec 27, 2021, 10:50 PM IST

सरायकेलाः जिला में सनकी देवर की करतूत सामने आई है. सरायकेला थाना अंतर्गत पांड्रा पंचायत के पाटाहेंसल गांव में एक सनकी देवर ने अपनी भाभी को हथौड़े से पीटकर उसकी हत्या कर डाली. हत्या के बाद आरोपी ने सरायकेला थाना में आत्मसमर्पण किया है.

इसे भी पढ़ें- Attempt To Murder: जमशेदपुर में युवती का गला रेता, शिकंजे में आया चाकू मारने वाला युवक


सरायकेला में देवर ने भाभी का कत्ल कर दिया. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नरेश महतो अपनी भाभी और बड़े भाई के साथ जानवरों की तरह सलूक करता था. बात-बात पर भाई और भाभी फुलपति महतो के साथ मारपीट करने लगता था. घटना के वक्त महिला के सास-ससुर सदर अस्पताल गए थे. इसी बीच किसी बात को लेकर नरेश का उसकी भाभी के साथ विवाद हो गया. इसके बाद गुस्से में नरेश ने अपने बड़े भाई गणेश महतो को घर में बंद कर हथोड़ा लेकर दौड़ा-दौड़ाकर अपनी भाभी को कूचकर मार डाला.

इसे मामले की जानकारी मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने मौके से हथौड़े को भी जब्त कर लिया है. इस संबंध में मृतका के ससुर बाबू लाल बिहारी महतो ने बताया कि नरेश महतो अक्सर घर में दबंगई करता था. बात बात पर गाली-गलौच, हाथापाई और मारपीट किया करता था. घटना के वक्त सभी अस्पताल गए हुए थे, इस बीच उसने इस घटना को अंजाम दिया. मामले की जानकारी मिलते ही महिला के मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए हैं. मौके पर पहुंचे प्रभारी थाना प्रभारी रामदेव राम ने बताया कि आरोपी ने हत्या के बाद थाना में आत्मसमर्पण कर दिया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details