झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एयरपोर्ट पहुंचने में हो रही थी देरी तो फ्लाइट में बम होने की फैलाई अफवाह, अब ढ़ूंढ रही पुलिस

फिल्मों की नकल करना कभी-कभी बहुत महंगा पड़ सकता है और आप अपराधी भी बन सकते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है सरायकेला के बलरामपुर निवासी सतीश सिंह के साथ. अपनी फ्लाइट को छूटता देख उसने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर टेकआॉफ को तैयार विस्तारा एयरलाइंस में बम होने की झूठी अफवाह फैला दी, लेकिन अब अपराधी की तरह पुलिस के साथ लुका-छिपी का खेल खेल रहा है.

डिजाईन ईमेज

By

Published : Jul 23, 2019, 10:30 AM IST

Updated : Jul 23, 2019, 2:21 PM IST

सरायकेला: रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सोमवार को जब विस्तारा एयरलाइंस फ्लाइट उड़ान भरने के लिए तैयार थी उसी समय बलरामपुर निवासी सतीश सिंह ने विमान में बम होने की झूठी अफवाह फैला दी, जिससे रांची एयरपोर्ट पर 2 घंटे तक अफरातफरी मची रही. हालांकि, विमान में बम की अफवाह झूठी थी और ऐसा सतीश सिंह ने इसलिए किया था क्योंकि घर से देर से निकलने के कारण उसे फ्लाइट छूट जाने का डर था.
अफवाह फैलाने का आरोपी सतीश सिंह दिल्ली के एक निजी कंपनी में काम करता है. फ्लाइट रुकवाने के लिए आरोपी सतीश सिंह ने पहले एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर राहुल को फोन कर फ्लाइट रोकने को कहा, लेकिन जब सीआईएसफ इंस्पेक्टर ने ऐसा नहीं किया तब उसने एयरपोर्ट अथॉरिटी को फोन कर दिल्ली जाने वाले विमान में बम होने की झूठी अफवाह फैलाई. फिलहाल वह फरार है.
इस संबंध में सरायकेला एसडीपीओ अविनाश कुमार का कहना है कि सतीश के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है. आरोपी सतीश सिंह का मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा है लेकिन लोकेशन ट्रैक के आधार पर पुलिस उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

Last Updated : Jul 23, 2019, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details