झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छठ घाट से पूजा कर लौट रहे युवक पर गोली और बम से हमला, तीन घायल - Seraikela News

सरायकेला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के बेल्डीह छठ घाट से लौट रहे विक्की नंदी पर गोली और बम से हमला किया गया. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं.

bomb-attack-on-youth-returning-from-chhath-puja-in-seraikela
छठ घाट से पूजा कर लौट रहे युवक पर गोली और बम से हमला

By

Published : Nov 11, 2021, 12:15 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 3:01 PM IST

सरायकेलाः जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के बेल्डीह छठ घाट से लौट रहे विक्की नंदी नामक युवक पर आपराधियों ने गोलियों और बम से हमला कर दिया. इस घटना में युवक के रिश्तेदार कृति नामक युवती एक महिला और विक्की गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची आदित्यपुर थाने की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंःपलामू में युवक पर बम से हमला करने का आरोपी गिरफ्तार, जमीन पर कब्जा करने के दौरान पुलिस ने दबोचा

अर्घ्य देकर लौट रहा था घायल युवक

घटना आज (11 नवंबर) सुबह 7:15 बजे की है. बताया जा रहा है कि घायल युवक विक्की नंदी अपने दोस्त के साथ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद सपरिवार अपनी गाड़ी पर बैठा रहे थे, तभी अपराधियों ने बम और गोली से हमला कर दिया. इस घटना के बाद छठ घाट पर अफरा-तफरी मच गई और छठ व्रती और श्रद्धालु इधर-उधर भागने लगे.

देखें वीडियो


बमबाजी में एक युवती और एक महिला घायल
बमबाजी की इस घटना में एक युवती और एक महिला घायल हो गई हैं. जख्मी युवती को इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है वहीं, घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस जांच में जुट गई है, लेकिन अब तक घटना की वजह की जानकारी नहीं मिली है. आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक दुबे ने बताया कि छठ घाट से लौटने के दौरान विक्की नामक युवक पर गोलियों और बम से हमला किया गया. इस हमले में एक महिला की पांव में चोट लगी है. वहीं, विक्की नंदी और उसके महिला रिश्तेदार को बम के स्प्लिनटर से चोट लगी है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से खोखा बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड

युवक विक्की नंदी पर बम और गोली से हमला की घटना एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज जब्त कर तफ्तीश में जुट गई है. बता दें कि पूर्व में विक्की नंदी भी जेल जा चुका है. विक्की की कई लोगों से दुश्मनी भी है. वहीं, पुलिस ने विक्की के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Last Updated : Nov 11, 2021, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details