सरायकेला: आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी की बोगी इंजन से अलग होकर पलट गई. घटना बुधवार देर रात की है. जब मालगाड़ी टाटा सेंटिंग यार्ड में जा रही थी. उसी दौरान घटना घटी.
बोगी पलटने से आसपास के क्षेत्रों में काफी जोरदार आवाज गूंजी. इस गुंज से रेलवे किनारे झोपड़-पट्टी में रह रहे लोग दहशत में आ गए. बताया जाता है कि यहां मालगाड़ी के इंजन से बोगी अलग हो गया, जिसके बाद बोगी पलट गई. इस घटना के बाद रेलवे अप और डाउन दोनों लाइन जाम हो गई. आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के चीफ यार्ड मास्टर पीसी पात्रो के अनुसार, घटना के बाद लाइन को दुरूस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है. मौके पर रेस्कू की गाड़ी पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही अप और डाउन लाइन को चालू कर दिया जाएगा.
दर्जन भर पोल क्षतिग्रस्तमालगाड़ी की बोगी पलटने की इस घटना से रेलवे ओवरहेड बिजली के दर्जन भर खंभा क्षतिग्रस्त हो गया है. कई खंभा टेढ़ा हो गया है. इस वजह से ओवर हेड बिजली कट गया है. बता दें कि टाटा स्टील से माल अनलोड करने के बाद मालगाड़ी को आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित सेंटिंग यार्ड में रखा जाता है. बुधवार की रात आगे-पीछे करने के समय बोगी खुल गई. यार्ड में कई मालगाड़ियों के बोगी को जोड़ने का काम चल रहा था. इसी क्रम में घटना घटी. इधर, आदित्यपुर में घटी इस घटना के बाद से इस लाइन से गुजरने वाली गाड़ियां फंसी हुई है.