झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

काली पूजा के बहाने झारखंड सरकार पर हमलावर बीजेपी, कहा- राज्य में जर्जर है कानून व्यवस्था की हालत - Arjun Munda

सरायेकला के आदित्यपुर पूजा पंडाल में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मां काली की पूजा के बाद झारखंड सरकार पर निशाना साधा है. दीपक प्रकाश ने खराब कानून व्यवस्था के लिए झारखंड सरकार को जिम्मेवार ठहराया.

BJPs political attack on jharkhand government
काली पूजा करने पंडाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा

By

Published : Nov 4, 2021, 11:59 AM IST

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर मे दिवाली की पूर्व संध्या पर आदित्यपुर स्थित काली पूजा पंडाल में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मां काली की पूजा की. मां की अराधना के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने लोगों से सेवा भाव के साथ त्योहार मनाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-संघ के निशाने पर मानवाधिकार संगठन, कहा- बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के वक्त कहां थे संगठन के लोग

पूजा के बाद सियासी वार

अर्जुन मुंडा के साथ काली पूजा पंडाल पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने झारखंड की सरकार पर सियासी वार किया है. उन्होंने कहा कि राज्य की स्थिति भयावह है, कानून व्यवस्था की स्थिति जर्जर हो चुकी है. अपराधियों का मस्तक उंचा है और हेमंत सरकार मौनी बाबा बनी हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं को टारगेट कर केस किया जा रहा है. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले और उनकी हत्या करने का भी आरोप लगाया है.

देश में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कोरोना काल में पीएम मोदी की नीतियों की प्रशंसा की और कहा जब पीएम ने ताली थाली बजवाया तो विपक्ष के लोगों ने कटाक्ष करना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत में वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बनाया जा रहा है. उन्होने कहा कि इलाज प्रबंधन के भरोसे होता है लेकिन सतर्कता सभी में है.

कश्मीर में कंट्रोल में है कानून

केंद्रीय मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में कानून व्यवस्था की हालत पर भी बयान दिया, उन्होंने कहा कि वहां बहुत ही अनुकूल वातावरण है. समग्र राष्ट्र जम्मू कश्मीर के साथ मिलकर विकास कर रहा है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद राजनीति बहुत हुआ लेकिन अब सबको मिलकर काम करना होगा. एसटी मंत्रालय जम्मू कश्मीर में काम कर रहा है ताकि मौलिक सुविधाएं प्रत्येक परिवार तक पहुंचे.

कई गणमान्य लोग थे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा-शिक्षा क्षेत्र के लोगों को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया. इस मौके पर पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, टाटा वर्कस यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी, डिप्टी मेयर अमित सिंह, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी, एनआइटी के निदेशक करूणेश कुमार शुक्ल, पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह, डीएवी के प्रचार्य ओपी मिश्रा, बालमुकूंद सहाय, एसएन ठाकुर, राजेश शुक्ला, अमरप्रीत सिंह काले, विजय मिश्रा,आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details