सरायकेला: जिले में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. जहां इस कोरोना काल में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई. रांची के सांसद संजय सेठ ने और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए.
कोविड-19 पर राज्य सरकार को घेरते हुए सांसद संजय सेठ और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. भाजपा सांसद ने कोविड-19 पर चर्चा करते हुए बताया कि सरकार पूरे मामले को हल्के में ले रही है और इसके नतीजे सामने हैं. राज्य के किसी भी जिले में पर्याप्त कोविड-19 के सेंटर नहीं बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सरकार की स्थिति और खराब होगी. इस कार्यक्रम के दौरान विपक्ष की भूमिका तो बखूबी निभाई गई लेकिन भाजपा के सभी वरीय कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंस जैसे वर्तमान में महत्वपूर्ण आचरण को भूल गए.
नहीं शामिल हुए भाजपा नगर के कार्यकर्ता