सरायकेला: जिले में शनिवार शाम आक्रोश और अभिनंदन की दो अलग-अलग तस्वीरें देखने को मिली. तमाम विपक्षी दल समेत अन्य संगठन उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए अपराध के विरोध में सड़कों पर उतर कर पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर रांची से लौटने के क्रम में आदित्यपुर में भाजपा नेताओं ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास का स्वागत किया.
हाथरस मामले में जताई कड़ी आपत्ति
टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर गम्हरिया से लेकर आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र तक छात्र युवा अधिकार मोर्चा समेत विपक्षी दलों के साथ-साथ कई सामाजिक संगठन सड़कों पर उतर कर उत्तर प्रदेश के हाथरस में मनीषा के साथ हुए अपराध पर कड़ी आपत्ति जताई. इसके साथ उन्होंने उत्तर प्रदेश शासन-प्रशासन की जमकर आलोचना की और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: नवविवाहिता ने की आत्महत्या, 15 दिन पहले की थी लव मैरिज
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास का स्वागत
वहीं, इसी दौरान टाटा–कांड्रा मुख्य सड़क होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास का काफिला आदित्यपुर पहुंचा, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का अभिनंदन और स्वागत किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि राज्य से भाजपा की सरकार के जाते ही वन विभाग की जमीन, आदिवासियों की जमीन पर चर्च बना दिया गया है. खूंटी में पत्थलगड़ी की आड़ में अफीम की खेती कराई जा रही थी. इसके खिलाफ भाजपा सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देशद्रोह का मामला दर्ज कराया था. जिसे हेमंत सरकार की पहली कैबिनेट ने वापस ले लिया. राज्य की महिलाओं का बड़े पैमाने पर पलायन चल रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद वर्तमान सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में उपचुनाव में दोनों विधानसभा सीट भाजपा जीतेगी.