झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP ने साधा महागठबंधन सरकार पर निशाना, कहा- हर मोर्चे पर विफल

सरायकेला में बीजेपी ने महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी का कहना है कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार हर मोर्चे पर विफल है.

BJP ने साधा महागठबंधन पर निशाना
BJP ने साधा महागठबंधन पर निशाना

By

Published : Dec 6, 2020, 5:44 PM IST

सरायकेला:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश जिला कार्यसमिति समेत कई बैठकों में शामिल होने पहुंचे, जिसके बाद वे प्रवास कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए. प्रवास कार्यक्रम के समापन के बाद उन्होंने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा.

देखें पूरी खबर

श्वेत पत्र जारी करने का ऐलान

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सरकार के 1 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में बीजेपी की ओर से प्रदेश भर में श्वेत पत्र जारी किया जाएगा. इसमें सरकार की सभी विफलताओं को दर्शाने का काम किया जाएगा.

महागठबंधन की विफलता बताने का दावा

दीपक प्रकाश ने बताया कि सभी विभागों की समीक्षा करते हुए भाजपा आम लोगों को यह बताने का काम करेगी कि पूर्व की भाजपा सरकार में जिन लोक कल्याणकारी योजनाओं को सरकार ने शुरू किया था, उसका क्या हश्र महागठबंधन की इस सरकार ने किया है.

ये भी पढ़ेंःप्रदूषण रोकने के लिए क्या कर रही है सरकार, हाई कोर्ट ने हिंडाल्को मामले में जनहित याचिका पर मांगा जवाब

'गलत है सरकार की मंशा'

प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार झारखंड में पंचायत चुनाव नहीं कराना चाहती. दिसंबर में पंचायत चुनाव कार्यकाल समाप्त हो रहा है. बावजूद इसके सरकार की मंशा नहीं है कि समय से पंचायत चुनाव संपन्न कराया जाए. केंद्र सरकार की ओर से भेजे गए 15वें वित्त आयोग की राशि को सरकार अपने अधिकारियों के माध्यम से बंदरबांट करना चाहती है, जिसे भाजपा कतई नहीं होने देगी.

एकजुट हैं भाजपा कार्यकर्ता

पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश से भाजपा के जिला कमेटी में गुटबाजी को लेकर पूछे गए प्रश्न के जवाब में बताया कि राज्य हित पर पार्टी के सभी कार्यकर्ता एकमत और एकजुट हैं, कोल्हान हमेशा से भाजपा का गढ़ माना जाता रहा है. हालांकि, पिछले चुनाव में पार्टी ने हार का सामना किया है. लेकिन सभी कार्यकर्ता मजबूती से चुनावी मैदान में डटे हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details