झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला दौरे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, दिनभर चला बैठकों का दौर, राज्य सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार - सांसद दीपक प्रकाश

दीपक प्रकाश इन दिनों कोल्हान प्रमंडल के दौरे पर हैं. इसी कड़ी में शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सरायकेला जिला पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

BJP state president Deepak Prakash on Seraikela tour
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश

By

Published : Dec 5, 2020, 7:33 PM IST

सरायकेला: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश इन दिनों कोल्हान प्रमंडल के दौरे पर हैं. इसी कड़ी में शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सरायकेला जिला पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. प्रदेश अध्यक्ष ने सरायकेला जिला भाजपा कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लिया. इसके बाद दिनभर बैठकों का दौर लगातार जारी रहा.

देखिए पूरी खबर

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सबसे पहले पार्टी कार्यालय में जिला कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लिया और पार्टी के संगठनात्मक पलवा पर चर्चा करते हुए केंद्र के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का अपील कार्यकर्ताओं से किया. बैठक के फौरन बाद प्रदेश अध्यक्ष आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र पहुंचे, जहां एशिया भवन में एवं जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष ने अटल पार्क में जिले के बुद्धिजीवियों के साथ एक बैठक कर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने बेहतर समाज और सशक्त सरकार निर्माण में बुद्धिजीवियों की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया.

ये भी पढे़ं:गिरिडीह: बाबूलाल मरांडी के भाई के बिगड़े बोल, एसडीएम पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

इस बैठक के फौरन बाद प्रदेश अध्यक्ष ने जनसंघ काल से जुड़े पुराने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कई मुद्दों पर मंत्रणा की. इसके साथ ही नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आरआईटी मंडल में एक बूथ कमेटी के साथ बैठक कर कई मुद्दों पर चर्चा की. इस मौके पर सरायकेला जिला भाजपा प्रभारी जेबी तुबिद, नगर निगम के मेयर विनोद श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष विजय महतो समेत अन्य वरीय नेता भी मौजूद रहे. इधर, एक सवाल के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि भले ही कोल्हान समेत राज्य से आज भाजपा सत्ता से दूर है, लेकिन भाजपा का उद्देश्य केवल सत्ता हासिल करना नहीं है, बल्कि बेहतर समाज और समाज सेवा का संकल्प भी है. सैद्धांतिक रूप से संगठन का विस्तार कर लगातार संगठन को मजबूत किए जाने का काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details