सरायकेला: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश इन दिनों कोल्हान प्रमंडल के दौरे पर हैं. इसी कड़ी में शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सरायकेला जिला पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. प्रदेश अध्यक्ष ने सरायकेला जिला भाजपा कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लिया. इसके बाद दिनभर बैठकों का दौर लगातार जारी रहा.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सबसे पहले पार्टी कार्यालय में जिला कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लिया और पार्टी के संगठनात्मक पलवा पर चर्चा करते हुए केंद्र के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का अपील कार्यकर्ताओं से किया. बैठक के फौरन बाद प्रदेश अध्यक्ष आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र पहुंचे, जहां एशिया भवन में एवं जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष ने अटल पार्क में जिले के बुद्धिजीवियों के साथ एक बैठक कर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने बेहतर समाज और सशक्त सरकार निर्माण में बुद्धिजीवियों की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया.