सरायकेला:आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र के मिथिला मोटर्स शो-रूम पार्किंग के पास एक चोर बाइक का लॉक खोल रहा था, जिसे वहां उपस्थित एक कर्मचारियों ने रंगेहाथों पकड़ लिया और आदित्यपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया.
पांच हजार में बेचता था बाइक
पुलिसिया पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह अब तक छह बाइक का ताला खोल चुका है. पुलिस ने उसके पास से एक मास्टर की भी बरामद किया है. बाइक चोर सरायकेला के सतबोहिनी का रहने वाला है और उसने अपना नाम रमेश तिवारी बताया है. पूछताछ में उसने बताया कि उसके साथ एक गिरोह काम करता है. सभी यही काम करते हैं और जेल में बंद छोटे दास उसके गैंग का लीडर है. उसी के इशारे पर माझी, गोविंद और रमेश भी बाइक की चोरी करता है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में सफल नहीं हो पा रही ऑनलाइन क्लास, बच्चे चुनौतियों को नहीं कर पा रहे पार
रमेश ने पुलिस को बताया कि वह चोरी की बाइक 5 हजार रुपये में बेचता था. 15 और 25 जनवरी को भी उसने बाइक की चोरी की थी. उसने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है. फिलहाल पुलिस बाकी चोरों की तलाश में जुट गई है.