सरायकेला-खरसावां: चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-33 शहरबेड़ा चौक के पास मंगलवार सुबह बेलगाम ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृत बाइक सवार व्यक्ति की पहचान 32 वर्षीय कैलाश गोप के रूप में की गई है. कैलाश चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत पितकी का रहनेवाला था. बताया जाता है कि युवक सुबह तकरीबन 8:00 बजे बाइक पर सवार होकर जमशेदपुर जा रहा था. इसी बीच शहरबेड़ा चौक के पास ट्रक चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चांडिल पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
Road Accident In Seraikela: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार शख्स की मौके पर ही मौत, सरायकेला में सड़क सुरक्षा अभियान बेअसर - सरायकेला खरसावां न्यूज
सरायकेला में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. यातायात नियमों की अनदेखी के कारण रोजाना सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. ताजा मामला सरायकेला के चांडिल क्षेत्र का है. जहां ट्रक की टक्कर से एक बाइक सवार शख्स की मौत हो गई है. एक तरफ सरायकेला में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आज समापन हुआ, वहीं दूसरी तरफ सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई.
यातायात नियमों की अनदेखी दे रही दुर्घटनाओं को आमंत्रणः सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी के कारण सरायकेला क्षेत्र में रोजाना सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. जिसमें अब तक कई लोगों की मौत हो गई है. वहीं एनएच-33 पर बार-बार सड़क सुरक्षा संबंधित दावे किए जाते हैं, बावजूद इसके सड़क दुर्घटनाओं में कमी नहीं आ रही है. कुछ दिन पूर्व स्थानीय लोगों ने एनएच-33 पर अधिक से अधिक एंबुलेंस की व्यवस्था बहाल करने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन भी किया था.
सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन आजः इधर जिला परिवहन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन मंगलवार 17 जनवरी को हो गया है. इस अवसर पर उपायुक्त अरवा राजकमल ने रन फॉर रोड सेफ्टी कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है. जिसमें उपायुक्त अरवा राजकमल के अलावा एडीसी सुबोध कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.