सरायकेला: जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच 33 स्थित चिलगू के पास जमशेदपुर की ओर जा रहा बाइक लदा कंटेनर अनियंत्रित होने से करीब 50 फीट होकर पुल से नीचे जा गिरा. इस हादसे में मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला चालक सुदेश यादव घायल हो गया. दुर्घटना के बाद चालक काफी देर तक कंटेनर के केबिन में ही फंसा रहा. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चालक को कंटेनर से बाहर निकाला.
सरायकेलाः बाइक लदा कंटेनर पुल से 50 फीट नीचे खाई में गिरा, मचा हड़कंप - चिलगू पुल से बाइक लदा ट्रक गिरा
सरायकेला के चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच 33 स्थित चिलगू के पास जमशेदपुर की ओर जा रहा बाइक लदा कंटेनर अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरा. इस हादसे में मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) का चालक सुदेश यादव घायल हो गया. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चालक को कंटेनर से बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें-केरोसिन विस्फोट मामले को लेकर राजनीति तेज, सत्ता व विपक्ष में आरोप व प्रत्यारोप जारी
घटना सोमवार देर रात की हैं नेशनल हाइवे 33 सड़क चौड़ीकरण के दौरान कई स्थान पर सड़क निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. इधर, पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया है. बताया जाता है कि कंटेनर में हीरो मोटोकॉर्प की 50 बाइक शोरूम ले जाया जा रहा था. बता दें कि दो माह पहले भी चिलगू पुल से एक ट्रक अनियंत्रित होकर नीचे गिरा था, वही पुल के पास रेडियम स्टीकर भी नहीं लगाया गया है. जिसके कारण रात्रि में वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.