झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दूसरी आईडी और नंबर बदलकर दोबारा ले सकते हैं कोरोना वैक्सीन! COWIN ऐप में बड़ा फॉल्ट - cowin app

कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन लेने वाले कोविन ऐप (COWIN APP) में बड़ी खामियां हैं. इसमें दूसरी आईडी और नंबर बदलकर दोबारा कोरोना वैक्सीन ले सकते हैं. सरायकेला के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक कुमार ने इसे प्रैक्टिकली करके बताया है और इसकी ये खामी को सामने लाया है.

fault in cowin app
कोविन ऐप में फॉल्ट

By

Published : Aug 30, 2021, 10:52 PM IST

सरायकेला:बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में कार्यरत सरायकेला जिला के आदित्यपुर के सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक कुमार ने दावा किया है कि कोरोना वैक्सीन के लिए तैयार सरकार की कोविन एप्प में फॉल्ट है. अभिषेक ने इसे प्रैक्टिकली भी बताया है.

यह भी पढ़ें:अक्टूबर-नवंबर में चरम पर होगी तीसरी लहर, तीव्रता एक चौथाई रहने की संभावना

दूसरी आईडी और नंबर से हो जाती है बुकिंग

अभिषेक ने दावा किया है कि कोई भी व्यक्ति जो कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं, वो चाहें तो दोबारा से दोनों डोज ले सकेंगे. वैक्सीन के लिए कोविन ऐप में रजिस्ट्रेशन कराना होता है और एक ही व्यक्ति अगर अपना आईडी आधार कार्ड के बजाय पैन या अन्य कोई पहचान पत्र इस्तेमाल कर अलग मोबाइल नंबर से दोबारा रजिस्ट्रेशन कराकर फिर से वैक्सीन ले सकता है. उन्होंने बताया कि वो खुद यह प्रयोग कर चुके हैं.

जानकारी देते सॉफ्टवेयर इंजीनियर

अभिषेक ने बताया कि वो कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं. लेकिन प्रयोग के तौर पर जब वो आधार के बजाय पैन कार्ड और दूसरे मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कराकर स्लॉट बुक किया तो आसानी से उन्हें स्लॉट मिल गया.

ट्वीट कर सरकार को बताया

सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक कुमार ने इस बात से भारत सरकार के आईटी और स्वास्थ्य मंत्रालय को भी अवगत कराया है. साथ ही इससे वैक्सीन के गलत इस्तेमाल होने की आशंका जाहिर की है.

कोविन एप में कैसे होता है रजिस्ट्रेशन

बता दें कि आपको कोरोना वैक्सीन लेने के लिए कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना होता है. रजिस्ट्रेशन कराते वक्त एक आईडी और मोबाइल नंबर देना होता है. मोबाइल पर ओटीपी आता है और इसी आधार पर वैक्सीन लेने के लिए स्लॉट मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details