झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आदित्यपुर में भोजपुरी सिने स्टार अक्षरा सिंह ने बांधा समां, नागपुरी गानों पर झूमे दर्शक - टाउनशिप प्रोजेक्ट लॉन्चिंग कार्यक्रम

सरायकेला के आदित्यपुर में एक प्रोजेक्ट लॉन्चिंग कार्यक्रम में भोजपुरी सिने स्टार अक्षरा सिंह शामिल हुईं. इस दौरान उन्हें देखने के लिए दर्शक काफी आतुर दिखे. अक्षरा सिंह ने स्टेज परफॉर्मेंस भी दिया. Bhojpuri star Akshara Singh in Seraikela

Akshara Singh in Seraikela
Akshara Singh in Seraikela

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 29, 2023, 5:14 PM IST

भोजपुरी सिने स्टार अक्षरा सिंह ने बांधा समां

सरायकेला: भोजपुरी सिने स्टार अक्षरा सिंह रविवार को जिले के आदित्यपुर के सतबहानी में एक प्रोजेक्ट लॉन्चिंग कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचीं, जहां उन्होंने फिल्मी गानों के अलावा भोजपुरी गाने गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भोजपुरी सिने स्टार अक्षरा सिंह ने प्रोजेक्ट लॉन्च किया, साथ ही उन्होंने स्टेज परफॉर्मेंस भी दी.

यह भी पढ़ें:गणपति उत्सव में "जान मारे लहंगा ई लखनऊवा..." पर अक्षरा सिंह के ठुमका लगाते ही मचा बवाल, चलीं कुर्सियां

कार्यक्रम में जहां अक्षरा सिंह ने हिंदी और भोजपुरी गाने गाकर महफिल में चार चांद लगा दिए, वहीं शोर-शराबे के बीच अक्षरा सिंह की एक झलक पाने को दर्शक बेताब दिखे. हाल क्या है दिलों का ना पूछो सनम, के अलावा नागपुरी गीत मैं तो दीवाना छैला, मोर 18 बरस ही गइले रे, गीत गाकर उन्होंने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम में कोलकाता की मशहूर सैक्सोफोनिस्ट लिपिक सामंथा ने भी अपनी प्रस्तुति दी, जहां उन्होंने सैक्सोफोन पर कई फिल्मी गानों की धुन बजाकर लोगों को खूब झुमाया.

रील्स और यूट्यूब के जरिए भी कलाकार हो रहे मशहूर:पत्रकारों से बातचीत के क्रम में भोजपुरी सिने स्टार अक्षरा सिंह ने कहा कि अब स्ट्रगल का दौर सोशल मीडिया के सक्रिय होने के चलते कम हुआ है. आज लोग यूट्यूब पर वीडियो और रील्स बनाकर भी नाम हासिल कर रहे हैं. हालांकि रील बनाना भी कोई आसान काम नहीं है. इसमें भी मेहनत लगती है. अक्षरा सिंह ने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री में भी कई नए चेहरे सामने आ रहे हैं जो काफी बेहतर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कलाकार कड़ी मेहनत से ही सफलता हासिल कर सकते हैं, संघर्ष एक स्टार के जीवन का हिस्सा है.

महिला सशक्तिकरण पर आधारित फिल्म 'अक्षरा' होगी रिलीज:सिने स्टार अक्षरा सिंह ने बताया कि जल्द ही महिला सशक्तिकरण की थीम पर वे फिल्म बना रही हैं, जिसका नाम 'अक्षरा' है. जो जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा दर्शकों को एक के बाद एक कई भोजपुरी और हिंदी फिल्में भी देखने को मिलेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details