झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

PDS दुकानों का रंग होगा गुलाबी, खाद्यान्न उठाव के लिए लाभुकों को नहीं देना होगा कोई शुल्क - Seraikela News

राज्य में अब खाद्यान्न उठाव के लिए लाभुकों को कोई शुल्क नहीं लगेगा. इस संबंध में झारखंड सरकार ने आदेश जारी किया है. साथ ही आदेश का शत-प्रतिशत पालन हो, यह सुनिश्चित करने भी कहा है. इसके साथ ही PDS दुकानों को हरे की जगह गुलाबी रंग से रंगने का आदेश भी दिया गया है.

No fee for lifting food grains in Jharkhand
Concept Image

By

Published : Jan 23, 2023, 4:44 PM IST

प्रदीप कुमार भगत, जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी

सरायकेला: राज्य में जनवरी माह से लाभुकों को खाद्यान्न उठाव के एवज में कोई शुल्क नहीं देना होगा. इसे लेकर झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से निर्देश जारी किया गया है, जिसके आलोक में जिला आपूर्ति विभाग लगातार प्रचार-प्रसार अभियान चला रहा है.

ये भी पढ़ें:आम आदमी पार्टी का खाद्य आपूर्ति विभाग पर आरोप, पलामू प्रमंडल में करोड़ों का हुआ गबन

खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत ने दी जानकारी:इस संबंध में सरायकेला जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत ने बताया कि विभाग की ओर से मिले निर्देश के आलोक में लाभुकों को निशुल्क खाद्यान्न आपूर्ति योजना के संबंध में जानकारियां दी जा रही हैं. विभिन्न माध्यमों से भी लाभुकों को इससे अवगत कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आपूर्ति विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देशों के शत-प्रतिशत पालन को लेकर सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे हर हाल में यह सुनिश्चित करें कि लाभुकों को अब खाद्यान्न उठाव के एवज में प्रति किलो के हिसाब से लगने वाला शुल्क ना वसूला जाए.

गुलाबी रंग में होंगे दुकान, बायोमेट्रिक से ही हो ट्रांजैक्शन: जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत ने बताया कि विभाग की ओर से पूर्व में ही सभी राशन डीलरों को निर्देशित किया जा चुका है कि अब हरे रंग की बजाय दुकानों को गुलाबी रंग में रंगा जाएगा. उन्होंने बताया कि कई मामलों में ऐसी शिकायत प्राप्त हुई है कि खाद्यान्न वितरण में डीलर अपने मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त कर रहे हैं, जो संदेह उत्पन्न करता है. डीलरों को सख्त आदेश दिया गया है कि खाद्यान्न वितरण संबंधित ट्रांजैक्शन केवल बायोमेट्रिक के माध्यम से ही हो. इसलिए इसमे OTP की कोई जरूरत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details