सरायकेला: जिले में खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत ग्रीन राशन कार्ड निर्माण किए जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. 20 दिसंबर तक अंत्योदय परिवारों के घरों तक खाद्यान्न पहुंचाने के उद्देश्य से प्राथमिकता सूची का अंतिम प्रकाशन किए जाने का निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है.
ये भी पढ़ें:17 दिसंबर से टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप, डेढ़ करोड़ के लिए 125 गोल्फर लगाएंगे जोर
जिले के 48,429 लाभुकों के बीच ग्रीन राशन कार्ड का वितरण किया जाएगा. इसके अलावा डोर स्टेप डिलीवरी मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र और गरीब कल्याण योजना को भी बेहतर तरीके से लागू किए जाने की तैयारी में जिला प्रशासन जुटा हुआ है. राज्य में भी खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पीएच परिवारों के प्रत्येक सदस्य को 5 किलोग्राम खाद्यान्न और अंतोदय योजना के प्रत्येक परिवार को एक रुपया प्रति किलोग्राम की दर से 35 किलोग्राम खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा.