झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेलाः खाद्य आपूर्ति गोदाम में दुर्घटनाग्रस्त मजदूर की हालत बिगड़ी, BDO ने की आर्थिक मदद - सरायकेला में मजदूर की मदद

सरायकेला के खाद्य आपूर्ति गोदाम में एक साल पहले एक मजदूर घायल हो गया था. जिसके बाद से बीडीओ उसकी लगातार आर्थिक सहायता कर रहे हैं. मजदूर की हालात बिगड़ने पर एक बार फिर से बीडीओ ने मजदूर परशुराम मुखी को 15 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की है.

bdo helped labor financially in seraikela
BDO ने की मदद

By

Published : Oct 9, 2020, 2:03 PM IST

सरायकेला: जिले के गम्हरिया प्रखंड स्थित खाद्य आपूर्ति विभाग के गोदाम में मजदूरी करते विगत एक वर्ष पूर्व दुर्घटना में घायल हुए परशुराम मुखी को प्रखंड विकास पदाधिकारी के सहयोग से 15 हजार की सहायता राशि और सरकारी सहायता समेत इलाज किए जाने का आश्वासन दिया गया है. एक साल से कमाई नहीं होने के कारण मजदूर परशुराम मुखी की स्थिति बिगड़ने पर स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में गम्हरिया प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ें-टाटा-हावड़ा पूजा स्पेशल समेत 6 ट्रेनों को मिली हरी झंडी, लोगों की परेशानी होगी कम

परशुराम मुखी को 15 हजार की आर्थिक सहायता
विगत एक साल पूर्व खाद्य आपूर्ति विभाग के गोदाम में अनाज के बोरे उठाने के क्रम में मजदूर परशुराम मुखी बुरी तरह घायल हो गया था. जिसमें उसकी कमर भी टूट गई थी. हालांकि उस वक्त भी बीडीओ ने तत्परता दिखाते हुए बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच और फिर रांची रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया था. घटना के बाद से निजी एजेंसी में अनाज ढुलाई का काम करने वाले परशुराम को प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुर गौरी शंकर शर्मा के सहयोग से सहायता राशि और इलाज का खर्च भी मजदूर की पत्नी को प्रदान किया जा रहा था, लेकिन मजदूर की पत्नी ने उसे छोड़ दिया. इसके बाद उसकी स्थिति और बिगड़ने लगी. इधर गोदाम में काम करने वाले अन्य मजदूरों ने अपने इलाजरत मजदूर परशुराम मुखी को बेहतर सहायता और आर्थिक मदद की मांग की, जिसके बाद वह गुरुवार को बड़ी संख्या में ब्लॉक कार्यालय पहुंचे, जहां एक बार फिर बीडीओ के प्रयास से एजेंसी में कार्य करने वाले मजदूर परशुराम मुखी को 15 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की गई.

मौके पर मौजूद बीडीओ ठाकुर गौरी शंकर शर्मा ने बताया कि पूर्व में भी घायल मजदूर को इलाज और आर्थिक सहायता प्रदान की गई है. उन्होंने बताया कि आगे भी मजदूर को सहायता सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि वह जीवन यापन कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details