सरायकेला: झारखंड में भले ही सत्ता परिवर्तन हो गया है, लेकिन सरायकेला खरसावां जिला में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास आज भी सरकारी होर्डिंग पर विराजमान हैं. वैसे यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी सरायकेला-खरसावां जिला के गम्हरिया प्रखंड के पास लगे होर्डिंग पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का बैनर और पोस्टर लगा हुआ था.
इधर, एक बार फिर से आदित्यपुर थाना अंतर्गत ऑटो क्लस्टर के समीप बने साइन बोर्ड पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का प्रचार वाला बैनर लगा हुआ है. बता दें कि यह एक ऐसा क्षेत्र है जो टाटा को कांड्रा, सरायकेला और रांची से जोड़ता है. जमशेदपुर मरीन ड्राइव को औद्योगिक क्षेत्र से भी जोड़ता है.