सरायकेला: प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति (बीएलबीसी) की बैठक की गई. जिसमें बैंकों को सरकार की योजनाओं से संबंधित सभी लंबित आवेदनों को 31 अक्टूबर तक निष्पादन का निर्देश दिया गया. प्रखंड सभागार में सम्पन्न बैठक की अध्यक्षता एलडीएम विजय कुमार सिंह ने किया.
सरायकेला: बैंकर्स समिति की हुई बैठक, लंबित आवेदनों को 31 अक्टूबर तक करें निष्पादित - Banks should execute pending applications by October 31
सरायकेला प्रखंड सभागार में एलडीएम विजय कुमार के नेतृत्व में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति (बीएलबीसी) की बैठक की गई. जिसमें बैंकों को सरकार की योजनाओं से संबंधित सभी लंबित आवेदनों को 31 अक्टूबर तक निष्पादन का निर्देश दिया गया.
उन्होंने कहा कि पीएम किसान योजना समेत पीएम संबंधी जितनी भी स्कीम बैंकों के माध्यम से जारी किया गया है, उसके कार्यान्वयन में तेजी लाएं. इससे संबंधित लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करें. बैंकों को केसीसी और पीएमइजीपी समेत अन्य योजनाओं को अतिशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया.
ये भी पढ़े-स्वास्थ्य मंत्री के लिए गाड़ी खरीदने के प्रस्ताव पर घमासान, भाजपा ने उठाए ये सवाल
बैठक में ऋण प्राप्त करने में आ रही समस्याओं को दूर करने, केसीसी आवेदनों पर कार्रवाई करने, एसएचजी के सीसी अकाउंट के आवेदनों का निष्पादन करने, पीएम स्वनिधि स्कीम, डेयरी, गब्य और लोगों को जल्द से जल्द कैसे लोन मुहैया कराने पर चर्चा की गई. बैठक में क्षेत्र के सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.